लखनऊ :
बेखौफ चोरो ने बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवर व नगदी किया पार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में बेख़ौफ़ चोरो ने शादी समारोह में गए परिवार के मकान का ताला काटकर घर में घुसे कीमती जेवर और लाखो रुपये नगदी समेत बैंको के चेक बुक चोरी कर लिए | वापस लौटे परिवार ने चोरी की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी है ।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर क्षेत्र विजय नगर के गणेश नगर कॉलोनी निवासी मनिष लखमानी पुत्र लेगराज लखवानी के अनुसार वह बीते 15 अप्रैल को जनपद फैजाबाद में अपनी भांजी की शादी में सम्मलित होने गए थे जहाँ से 17 अप्रैल की रात्रि वापस अपने घर लखनऊ लौटे तो देखा कि मकान के मुख्य द्वार का ताला कटा हुआ है और घर की आलमारी खुली और खाली है | पीड़ित के अनुसार चोरो ने उनके घर से कीमती जेवर और आलमारी में रखे सवा लाख रुपये नगद समेत एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक का चेकबुक चोरी कर लिए है जिसकी सूचना पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को दी सूचना पर पहुंची कृष्णा नगर पुलिस ने जाँचोपरान्त पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश मे जुटी हुई है।