सोमवार, 7 अप्रैल 2025

लखनऊ :पटाखा कारखाने मे तेज धमाके के साथ लगी आग,कारीगर हुए घायल। Lucknow: Fire broke out in a firecracker factory with a loud explosion, artisans injured.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पटाखा कारखाने मे तेज धमाके के साथ लगी आग,कारीगर हुए घायल। 
दो टूक: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कोतवाली गोसाईगंज इलाके में सोमवार दोपहर एक पटाखा कारखाने में अचानक भीषण धमाका के साथ आग लग गई। फिल्मी स्टाइल मे फैक्ट्री का टीन शेड करीब 20 फीट ऊंचा उड़ गया और दीवारें गिर गईं। इस दौरान पटाखा बना रहा कारीगर दीवार में दब गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और घटना की सूचना  गोसाईंगंज थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया और घायल को अस्पताल पहुचाया।जहाँ इलाज चल रहा है।
विस्तार
जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ के थाना गोसाईगंज क्षेत्र के जौखंडी गांव में एक पटाखा कारखाना में तेज धमाके के साथ पलक झपकते ही पूरा गोदाम का सत्यानाश  गया। विस्फोट इतना भयानक था कि वंहा पर काम कर रहे मजदूर मलबे में दबकर घायल हो गए और चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय  लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए आनन-फानन में घायलो को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया है जंहा उनका इलाज चल रहा है। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया । वहीं पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर के जानकारी ली।आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।
बताते चले कि थाना गोसाईगंज क्षेत्र ग्राम जौखंडी निवासी निसार पुत्र अब्दुल हक का गांव के बाहर खेत में पटाखे की गोदाम है सोमवार दोपहर पटाखा गोदाम में पटाखा कारखाना मालिक निसार का चचेरा भाई सलमान पटाखा बना रहा था। इसी बीच गलती से एक पटाखा हाथ से नीचे गिर गया।और इतना भयानक हादसा हो गया 
तेज धमाके की आवाज सुन लोग फैक्ट्री की तरफ भागे और दिवाल के मल्वे मे दवे सलमान को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुचाया। जहाँ उसका अस्पताल में इलाज चल रहा हैं
गोसाईगंज इंस्पेक्टर ब्रजेश त्रिपाठी ने बताया कि स्थानीय थाना गोसाईगंज क्षेत्र जौखंडी में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की मदद से आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया है। प्रथम दृष्टया जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त पटाखा फैक्ट्री ग्राम जौखंडी थाना गोसाईगंज निवासी निसार पुत्र अब्दुल हक की है, जिसका 31/03/2026 तक वैध लाइसेंस है। गांव के बाहर खेत में पटाखे बनाने के लिए अस्थाई कमरे का निर्माण किया गया था, जिस पर छत के रूप मे टीन रखी गई थी। आज समय 12.20 बजे लगभग आग लगने से कमरे मे विस्फोट हो गया और कमरे की दीवार गिरने जाने से निसार उपरोक्त का चचेरा भाई सलमान पुत्र सिद्दीकी उम्र करीब 35 वर्ष घायल हो गया। मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। कोई जनहानि नहीं हुई है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही।