सोमवार, 14 अप्रैल 2025

लखनऊ : घर की दूसरी मंजिल में लगी आग,कबाड़ जालकर हुआ राख।।||Lucknow: Fire broke out on the second floor of a house, junk burnt to ashes.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
घर की दूसरी मंजिल में लगी आग,कबाड़ जालकर हुआ राख।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृंदावन सेक्टर-12 में एक मकान के दूसरी मंजिल पर रखे कबाड़ में रविवार तड़के भोर में अचानक आग लग गई।आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया। छत पर रखें कबाड़ जल कर राख हो गए।
विस्तार
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई के वृन्दावन योजना सेक्टर 12 में रहने वाले आशीष कुमार गुप्ता के मकान की दूसरी मंजिल में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। आग की लपटें और धुआं उठते देख कालोनी में अफरा तफरी मच गई। 
जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस फायर विभाग को दी। सूचना पाकर फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जल्द ही आग पर काबू पा लिया।
एफएसओ पीजीआई मॉम चंद्र बडगूजर ने बताया कि घर की दूसरी मंजिल पर कुछ पुराने टॉयर व कबाड़ का सामान रखा था, जिसमें आग लगी गई थी। फॉयर की तीन
गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। लगभग 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था।किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है।