लखनऊ :
जालसाजों ने धोखाधड़ी कर बेच दी दूसरे की जमीन,रिपोर्ट दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के कल्ली पश्चिम मे जालसाजों ने किसान की कीमती जमीन धोखाधड़ी कर दूसरे को बेच दिया। किसान को दस साल तक भनक नही चली। जब किसान उक्त जमीन को बेचने गया तो धोखाधड़ी की जानकारी हुई और पीजीआई थाने मे लिखित शिकायत किया। पुलिस ने मामले की छानबीन के उपरांत रविवार 6 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र कल्ली पश्चिम अमोल गॉव निवासी दलित किसान चेतराम पुत्र स्व गरीबे ने थाना पीजीआई मे पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि प्रार्थी अनुसूचित जाति का है जिसकी भूमि खसरा नं 493 क स्थित ग्राम-कल्ली पश्चिम परगना-बिजनौर, तहसील सरोजनीनगर लखनऊ में है। प्रार्थी की उक्त भूभि के कुछ अंश रकबा 92.936 वर्गमीटर को निशा शुक्ला पत्नी रमेश नि ग्राम-हिलोली, थाना-मौरावां, जिला-उन्नाव हाल पता-6ए/751 वृन्दावन कालोनी, तेलीबाग, लखनऊ, मनोज कुमार पुत्र गोमती प्रसाद नि 118 चन्दौली, जिला रायबरेली, हेमेन्द्र सिंह चन्देल पुत्र हाकिम सिंह चन्देल नि तेलीबाग लखनऊ ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर यह जानते हुए कि प्रार्थी अनुसूचित जाति का व्यक्ति है। प्रार्थी की जमीन को हड़पने की नियत से षड्यंत्र रचकर कूट रचित बैनामा तैयार किया एवं प्रार्थी के स्थान पर किसी अज्ञात छद्म व्यक्ति को खड़ा कर कूट रचित बैनामें को उपनिबन्धक कार्यालय प्रथम लखनऊ के यहाँ दिनांक 28.12.2015 को पंजीकृत कराया है उक्त बात की जानकारी प्रार्थी को दिनांक 16.08.2024 को तब हुयी जब प्रार्थी अपनी भूमि को विक्रय करने गया तो ऑनलाइन रिकार्ड देखकर पता चला तो होश उड़ गए।
फिलहाल पुलिस ने किसान की तहरीर पर मामले की जांचोपरांत एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।