लखनऊ :
आशियाना में जरूरतमंद बच्चों को वितरित किया मुफ्त पौष्टिक आहार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में सामाजिक संस्था इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा संचालित बृज की रसोई ने पूर्व सैनिक स्व० बृजलाल मिश्र की स्मृति में उनकी चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर संस्था के संस्थापक सदस्य विपिन शर्मा के नेतृत्व में स्व० बृजलाल मिश्र को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आशियाना क्षेत्र की श्रमिक बस्तियों रिक्शा कॉलोनी, मानसरोवर योजना के रतन खंड पानी टंकी व नगर निगम जोन - आठ के निकट बनी झुग्गियों - झोपड़ियों व फुटपाथों पर रहने वाले लगभग एक हजार से अधिक अकिंचन, असहाय, निराश्रित, बुजुर्गों, अनाथ बच्चों व बेसहारा लोगों को नि:शुल्क पौष्टिक भोजन का वितरण किया । इसी दौरान संस्था के मीडिया प्रभारी दीपक भुटियानी ने अपने जन्मदिन को झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों संग केक काट कर मनाया और बच्चों को उपहार वितरित किया । पौष्टिक भोजन के साथ उपहार पाकर नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरे खिल उठे । इस बेला पर समाजसेवी संजय श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, विकास गुप्ता, विनोद गुप्ता, विनोद मिश्र, मनीषा अग्रवाल, गीता प्रजापति, सुमिता उप्रेती, दीपांशु राज, नवल सिंह समेत पूर्व सैनिक स्व० बृजलाल मिश्र का परिवार मौजूद रहा । कार्यक्रम के समापन पर संस्था की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष रजनी शुक्ला ने कहा कि हमारी संस्था अथक प्रयास व लोगों से मिले सहयोग के आधार पर गरीब, असहाय, अनाथ व जरूरतमंद बच्चों व अन्य लोगों को वर्षों से निःशुल्क पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा कर उनके चेहरों पर खुशी की मुस्कान लाने का प्रयास करती चली आ रही है ।