सोमवार, 21 अप्रैल 2025

लखनऊ :ज्ञानी दित्त सिंह स्मृति समारोह का किया गया आयोजित।||Lucknow : Gyani Ditt Singh Memorial Ceremony was organised.||

शेयर करें:
लखनऊ :
ज्ञानी दित्त सिंह स्मृति समारोह का किया गया आयोजित।।
दो टूक : लेखकों कवियों की अग्रणी संस्था आजाद लेखक कवि सभा उ.प्र. लखनऊ द्वारा चंदर नगर आलमबाग स्थित गुरु तेग बहादुर भवन के सभागार में, नरेन्द्र सिंह मोंगा की अध्यक्षता में ज्ञानी दित्त सिंह स्मृति समारोह आयोजित किया गया जिसमें ख्याति प्राप्त पंजाबी लेखक डाक्टर सतिंदर पाल सिंह को उनकी पंजाबी पुस्तक "गृहस्थ जीवन एवं गुरमति" हेतु "पंथ रत्न ज्ञानी दित्त सिंह अवार्ड" एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ज्ञानी जगजीत सिंह, नरेन्द्र सिंह मोंगा, देवेन्द्र पाल सिंह बग्गा, डाक्टर सतिंदर पाल सिंह, अजीत सिंह, जसवीर कौर ने ज्ञानी दित्त सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला एवं अजीत सिंह ने काव्य पाठ कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ त्रिलोक सिंह बहल के स्वागत भाषण से प्रारंभ होकर कार्यक्रम का समापन सिख यंगमेन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरपाल सिंह गुलाटी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। सरबजीत सिंह बख़्शिश ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। कार्यक्रम में लखनऊ की सभी प्रमुख सिख संस्थाओं सिख यंगमेन्स एसोसिएशन चंदर नगर, गुरद्वारा आलमबाग, गुरद्वारा चंदर नगर, सिख सेवक जत्था, केके एनएस गुरमति संगीत एकेडमी, सिक्खी मेरी पहचान, सिख विचार मंच आदि  के पदाधिकारियों और सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित हुए। आमंत्रित अतिथियों को सभा की ओर से सम्मानित भी किया गया।