लखनऊ :
हेडकांस्टेबल का झाडियों मे मिला लहूलुहान शव,सिर मे लगी है गोली।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र जनेश्वर मिश्र पार्क के पास झाडियों में पुलिसकर्मी का लहूलुहान शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुचकर छानबीन शुरु की और मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाया। हेडकांस्टेबल की पहचान दिनेश गिरी के रुप मे हुई है जिसकी डियुटी आईजी कार्यालय बटलर पैलस मे लगी हुई थी।पहचान के बाद घटना की सूचना परिजनों को देते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।विस्तार :
जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना गोमती नगर विस्तार क्षेत्र जनेश्वर मिश्र के पास झाडियों मे एक पुलिसकर्मी का लहूलुहान शव मिलने से पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गया। मौके पर पहुचे पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थाल का निरीक्षण किया। मृतक पुलिस कर्मी की शिनाख्त दिनेश गिरी के रुप मे हुई और पुलिस लाईन मे तैनात थे मंगलवार को उसकी आईजी कार्यालय बटलर पैलेस में ड्यूटी थी। घटना स्थल से सर्विस रिवाल्वर और बाइक भी मिली है पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
◆ADCP पूर्वी पंकज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र जनेश्वर मिश्र पार्क के पास झाडियों मे मिले हेडकांस्टेबल के शव की पहचान दिनेश गिरी के रुप मे हुई है जो लखनऊ पुलिस लाईन मे तैनात थे। घटना स्थल से एक सर्विश रिवालवर मिला है सिर मे गोली लगी है पास मे बाईक भी मिली है प्रथम दृष्टया दिनेश गिरी ने आत्महत्या की है घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है दिनेश के आत्मघाती कदम उठाने से हर कोई आहत है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अन्य तमाम बिन्दुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।
◆ ADCP पूर्वी पंकज सिंह की बाईट--