गुरुवार, 24 अप्रैल 2025

लखनऊ : गेंहू के खेत समेत पावर हाउस नादरगंज में लगी भीषण आग,मची अफरा तफरी।||Lucknow : A huge fire broke out in the Power House Nadarganj along with wheat fields, causing chaos.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
गेंहू के खेत समेत पावर हाउस नादरगंज में लगी भीषण आग,मची अफरा तफरी।
◆दमकल कर्मियों ने पहुचकर संभाला मोर्चा,कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र नादरगंज पावर हाउस और थाना बंथरा क्षेत्र के मवई ग्रामसभा के गेंहू के खेतों में लगी आग ने विकराल रुपधारण कर लिया । सूचना पर पहुचे दमकल कर्मियों के घंटों अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। तब-तक किसान का काफी नुकसान हो चुका था।
विस्तार :
लखनऊ के सरोजनीनगर फायर स्टेशन प्रभारी सुमित प्रताप सिंह ने बताया गुरुवार दोपहर 12:59 बजे फायर स्टेशन सरोजनी नगर कंट्रोल रूम पर सूचना प्राप्त हुई कि नादरगंज पावर हाउस में आग लग गई है सूचना प्राप्त होते ही तत्काल  प्रभारी अग्निशमन अधिकारी एफएस सरोजनी नगर सुमित प्रताप सिंह 02 फायर टेंडर 2945/8717 मय यूनिट के सहित तत्काल घटनास्थल पहुंचे  यूनिट ने घटनास्थल पहुंचकर देखा कि आग पावर हाउस के कई ट्रांसफार्मर व पावर हाउस से सटे  झाड़ियों में लगी हुई थी, पावर हाउस की बिजली कट कराई गई, और तत्काल अग्निशमन कार्य करते हुए पावर हाउस के अंदर घुस कर अपनी जान कि परवाह किये बिना आग बुझाना प्रारम्भ किया, आग कि स्थिति क़ो देखते हुए गाड़ी न 5725 भी मंगवाया गया और आग क़ो लगभग एक घंटे की कड़ी मशक़्क़त के बाद पूर्णरूप से बुझा दिया कोई जनहानि नहीं हुई, वहीं लगभग ढाई बजे मवई गांव के खेतों में आग लगने की सूचना है जंहा आग विकराल रूप ले चुकी है सरोजनीनगर फायर स्टेशन के  साथ साथ अन्य फायर स्टेशनों से भी गाडिया पहुंची है जो आग बुझाने का कार्य कर रही है।