शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

लखनऊ :जेसीबी ने गर्भवती महिला व मौसेरे भाई को मारी टक्कर,हालत गम्भीर।||Lucknow: JCB hits pregnant woman and cousin, condition is serious.||

शेयर करें:
लखनऊ :
जेसीबी ने गर्भवती महिला व मौसेरे भाई को मारी टक्कर,हालत गम्भीर।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र बारावीरवा में अपने मौसेरे भाई संग बीते मंगलवार साप्ताहिक बाजार गई गर्भवती महिला को तेज रफ्तार अनियंत्रित जेसीबी चालक ने टक्कर मार दिया । जिससे राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने इलाज के लिए चोटिल अवस्था में नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया । युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया, जहां युवक का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है ।
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार जनपद कानपुर देहात के माती स्थित सरकारी आवास संख्या - 20 पूल्ड हाउस टाइप - 2 में रहने वाली अलका श्रीवास्तव पत्नी रोहित वर्मा की माने तो उनका बेटा देवांश वर्मा लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र नारायणपुरी में रहने वाली अपनी मौसी कंचन के यहाँ रहता है । बीते मंगलवार को उनका बेटा मौसी कंचन की बेटी ऋतु सौन्दर्या के साथ बाराबिरवा में लगने साप्ताहिक मंगल बाजार में खरीददारी करने गया था । उसी दौरान बाराबिरवा स्थित बदनाम लड्डु के निकट खरीदारी करने के दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित जेसीवी हाइड्रा चालक ने उनके बेटे देवांश व बहन की गर्भवती बेटी ऋतु सौदर्या को जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया । घटना को देख रहे राहगीरों ने मामले की सूचना पर पुलिस कंट्रोल रूम और एंबुलेंस को दी । सूचना पर पहुंची एंबुलेंस घायल महिला को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल ले गई । युवक की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया, जहां गंभीर अवस्था में उसका इलाज चल रहा है । वहीं पीड़िता गर्भवती ऋतु सौन्दर्या को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई । 
स्थानीय थाना कृष्णा नगर पुलिस ने घायल युवक की माँ की शिकायत पर जेसीबी हाइड्रा चालक जितेन्द्र कुमार पुत्र बलराम निवासी ग्राम मढी थाना देवासरीफ बाराबंकी के विरुद्ध FIR दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है ।