लखनऊ :
बिजली विभाग के इन्जीनियर के घर
लाखों के जेवर की चोरी।
एक माह पहले अलमारी मे सारा समान था अब नही है।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनीनगर इलाके में स्थित बिजली विभाग की आवासी कालोनी में एक इन्जीनियर के आवास से लाखों के जेवर चोरी हो गई । जानकारी होने पर इन्जीनियर ने घटना की सूचना स्थानीय थाने मे दी।पुलिस मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार सरोजनीनगर विद्युत प्रशिक्षण संस्थान में तैनात अधिशासी अभियंता मयंक मौर्य संस्थान परिसर स्थित आवास में परिवार के साथ रहते हैं।
मयंक मौर्य का कहना है कि उनके आवास पर स्थित लोहे की अलमारी के लॉकर में चार सोने की चेन, एक रोज गोल्ड चेन और लॉकेट, कान के दो टॉप्स, सोने का एक झुमका, एक सोने की नथिया, सोने का एक मांग टीका, सात सोने की अंगूठी, दो सोने के कंगन, दो सोने के ब्रेसलेट, एक सोने का कान का बूंदा, सात चांदी की पायल, सात बिछिया के जोड़े और दो लेडिस व दो जेंट्स कलाई घड़ी रखी थी।
उनका कहना है कि 7 मार्च को लॉकर देखा, तब सारा सामान उसमें सही सलामत रखा था। लेकिन गत 5 अप्रैल को लॉकर खोला तो सारा सामान गायब मिला। सरोजनीनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।