मंगलवार, 29 अप्रैल 2025

लखनऊ : सरसों तेल सप्लाई के नाम पर धोखाधड़ी कर हड़पे लाखों रुपए।||Lucknow : Lakhs of rupees stolen through fraud in the name of mustard oil supply.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
सरसों तेल सप्लाई के नाम पर धोखाधड़ी कर हड़पे लाखों रुपए।।
दो टूक : लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र में सरसों तेल सप्लाई के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़प लेने का मामला प्रकाश मे आते ही पुलिस ने पीडित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार जनपद बाराबंकी के धरसनिया निवासी शुक्ति कुमार गुप्ता के मुताबिक वह बीते दिनों इंडियामार्ट पर सरसों तेल और रिफाइंड सप्लाई करने वाला सप्लायर खोज रहे थे तभी 24 फरवरी को बिजनौर के सीआरपीएफ कैंप स्थित किसान इंडिया प्लस कार्यालय की ओर से शालिनी श्रीवास्तव, सेल्स मैनेजर आनंद यादव, एमडी मित्र सेन यादव उर्फ मिथिलेश ने कई बार फोन कर सरसों तेल और रिफाइंड लेने के लिए कहा। आरोप है कि सेल्स मैनेजर आनंद यादव ने 16 मार्च को शुक्ति कुमार को अपने कार्यालय पर बुलाया और सैंपल के तौर पर.1 लीटर वाला कच्ची घानी सरसों तेल दिखाया। बताया कि यह तेल बिल्कुल शुद्ध है। इसमें किसी तरह की मिलावट साबित करने पर 1 लाख रुपये इनाम दिया जाएगा। 
आरोप है कि आनंद, शालिनी और मित्रसेन ने एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए शुक्ती कुमार से 8,80,920 रुपये किसान इंडिया प्लस के बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद 21 मार्च को 2,93,870 रुपए का तेल दिया गया। लेकिन तेल की गुणवत्ता खराब होने के कारण शुक्ति कुमार ने इसका व्यवसाय करना बंद कर दिया और 5,87,000 रुपये शेष रकम वापस करने की मांग की। लेकिन आरोप है कि आरोपियों ने उसकी यह रकम अब तक वापस नहीं की। जिससे परेशान होकर शुक्ति कुमार ने बिजनौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।