गुरुवार, 3 अप्रैल 2025

लखनऊ : दुकान से लैपटॉप व नगदी चोरी,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow: Laptop and cash stolen from shop, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दुकान से लैपटॉप व नगदी चोरी,रिपोर्ट दर्ज।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के देवी खेड़ा में बीते दिनों एक दुकान से लैपटॉप व नगदी चोरी हो गया। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने सप्ताह भर बाद गुरुवार को चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार मूलरुप से लखनऊ के गणेशगंज निवासी अंकुर अग्रवाल पुत्र गोपाल अग्रवाल आशियाना के देवी खेड़ा में एन स्टाईल के नाम से अपनी दुकान चलाते है पीड़ित दुकानदार के अनुसार बीते 27 मार्च को उनकी दुकान से लैपटॉप और नगदी चोरी हो गया था जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस से की थी जाँच के बाद आशियाना पुलिस ने एक सप्ताह बाद चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर शातिर की तलाश में जुटी है।