गुरुवार, 3 अप्रैल 2025

लखनऊ : बुजुर्ग महिला के सिर पर जानलेवा हमला,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow : Life threatening attack on an elderly woman's head, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बुजुर्ग महिला के सिर पर जानलेवा हमला,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र के लतीफ नगर में रहने वाली बुजुर्ग महिला ने परिवार के ही लोगों पर गाली गलौज के दौरान सिर पर फावड़े से हमला करने और जान से मारने की धमकी देने की थाने मे शिकायत करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना बंथरा इलाके के लतिफ नगर निवासी बुजुर्ग विधवा शिव देवी ने परिवार के ही गुड्डू और शनि के खिलाफ स्थानीय थाने मे तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
 विधवा महिला शिवदेवी का आरोपहै कि 31 मार्च की शाम करीब 6 बजे वह अपने दरवाजे पर थी। तभी वहां पहुंचे गुड्डू और उसका बेटा सनी खेत बेचने की बात कहते हुए उससे रुपए मांगते हुए घर के सामने डाली गई मिट्टी को लेकर गाली गलौज करने लगे। शिवदेवी का आरोप है कि वह जब तक कुछ समझ पाती तब तक गुड्डू ने उसके सिर पर फावड़े से हमला कर दिया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी और सिर से खून बहने लगा। बाद में जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। पीड़िता का कहना है कि उसने देखभाल के लिए अपनी बहन की बेटी को घर में रखा है। आरोपी उससे और बहन की बेटी से आए दिन गाली गलौज करते हैं।