सोमवार, 21 अप्रैल 2025

लखनऊ : आवादी मे अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने पर स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन।||Lucknow : Local people protest against opening of English liquor shop in Awadi.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
आवादी मे अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने पर स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना हुसैनगंज क्षेत्र उदयगंज में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने के विरोध में अपार्टमेंट के निवासियों, स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। दुकान का आवंटन पुराना किला रेलवे कासिंग के पास है और मनमाने तरीके से डायमंड टॉवर अपार्टमेंट, उदयगंज चौराहे पर खुल रही है अंग्रेज़ी शराब की दुकान
विस्तार
सोमवार को थाना हुसैनगंज क्षेत्र उदयगंज में अंग्रेजी शराब की दुकानें नागरिकों एवं व्यापारियों के लिए आफत बनती जा रही हैं। मनमाने तरीके से ठेकेदार आवंटित स्थान के स्थान पर जबरदस्ती दूसरे  स्थान पर दुकानें खोल रहे हैं। आबकारी विभाग ना स्थान देख रहा है न मंदिर मस्जिद, देख रहा है
 पुराना किला रेलवे क्रॉसिंग,ओवरब्रिज  के पास आवंटित दुकान को ठेकेदार द्वारा डायमंड टॉवर ,उदयगंज चौराहे पर खोलने  का डायमंड टॉवर के निवासियों ,डायमंड डेरी के निवासियों एवं व्यापारियों ने कड़ा विरोध किया एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं सभासद अमित चौधरी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।
डायमंड  टॉवर अपार्टमेंट के निवासियों एवं व्यापारियों ने आरोप लगाया कि यह दुकान दूसरी जगह आवंटित हुई  है लेकिन ठेकेदार दबंगई द्वारा डायमंड टॉवर उदयगंज  पर जबरदस्ती  खोली जा रही हैं। महिलाओं ने बताया खुल रही अंग्रेजी शराब की दुकान के ठीक  सामने ही प्राचीन एवं प्रतिष्ठित मंदिर है
महिलाओं ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा शराब की दुकान खुलने से अपार्टमेंट में महिलाओं और बच्चों का निकलना दूभर हो जाएगा।
इन शराबियों के कारण सबकी सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल   अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में। जिलाधिकारी से भी मिला। जिलाधिकारी ने जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया तथा एसडीएम सदर को मौके पर जाकर जाँच करने को कहा
डायमंड टॉवर अपार्टमेंट के फ्लैट मालिकों ने दुख पूर्वक कहा यदि शराब की दुकान बंद नहीं हुई तो मजबूरी में फ्लैट बेचने पडेंगे और for sale का बोर्ड लगाना पड़ेगा
विरोध प्रदर्शन में अशोक शाह, संजय कुमार, सचिन केसरवानी श्रीमती सुमित्रा कैसरवानी, श्रीमती मनोरमा मिश्रा ,श्रीमती सुनीता चंद्रा ,श्रीमती नीलम साहू, श्रीमती मोहिनी सक्सेना, श्रीमती रश्मि जैस्वाल,श्रीमती सिंधुश्रीवास्तव ,श्रीमती अभिलाषा गुप्ता ,श्रीमती दिव्या केसरवानी, श्रीमती।गीता सिंह, श्रीमती निधि सिंह , सभासद  अमित चौधरी, संदीप श्रीवास्तव डॉ॰ सोएब सहित बड़ी संख्या डायमंड टॉवर के निवासी, डायमंड डेयरी के निवासी एवं स्थानीय व्यापारी शामिल थे।