शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

लखनऊ : एमबीए वित्त विशेषज्ञता के विद्यार्थियों ने किया शालीमार वन वर्ल्ड प्रोजेक्ट का औद्योगिक भ्रमण।||Lucknow : MBA Finance Specialization students made an industrial visit to Shalimar One World Project.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
एमबीए वित्त विशेषज्ञता के विद्यार्थियों ने किया शालीमार वन वर्ल्ड प्रोजेक्ट का औद्योगिक भ्रमण।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स प्रबंधन के अध्ययन विभाग के वित्त विशेषज्ञता (एमबीए) के छात्रों ने रियल स्टेट परियोजनाओं की व्यवहारिक जानकारी देने व कक्षाओं में सिखाई गई वित्तीय अवधारणाओं को वास्तविक जीवन में समझाने के उद्देश्य से गुरुवार विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के डीन डॉ० अमित कुमार सिंह के मार्गदर्शन में शालीमार ग्रुप के प्रतिष्ठित वन वर्ल्ड प्रोजेक्ट का औद्योगिक भ्रमण किया । इस दौरान शालीमार ग्रुप के उपाध्यक्ष दीपक गोयल व सहायक उपाध्यक्ष परलर्वेज़ हसन खान द्वारा छात्रों को परियोजना की विस्तृत जानकारी साझा की गई । उन्होंने वन वर्ल्ड प्रोजेक्ट के वित्तीय ढांचे, निवेश रणनीतियों और बाज़ार की स्थिति पर चर्चा की । विश्वविद्यालय के डीन डॉ० अमित कुमार सिंह ने बताया ऐसे आयोजनों से छात्रों को वित्तीय निर्णय प्रक्रिया और रियल स्टेट उद्योग की जटिलताओं की गहरी समझ प्राप्त होती है और इस प्रकार के कार्यक्रम उद्योग और शैक्षणिक संस्थानों के बीच समन्यव स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ।