लखनऊ :
हीट वेव से बचाव के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को एम डी ने दिए सख्त निर्देश।।
◆ एम डी ने बसो मे अग्निशमन यंत्रों की वैधत जांचने के दिए निर्देश।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय में आज दिनांक 01/4/25 को प्रदेश के सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉंफ़्रेंसिंग के मध्यम से श्री मासूम अली सरवर, प्रबंध निदेशक, परिवहन निगम ने परिवहन निगम मुख्यालय मे बैठक की।
बैठक में बसों में आग लगने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विभिन्न तरीके से कर्मचारियों को जागरूक किये जाने के निर्देश दिये।
गर्मी के मौसम को देखते हुए रोडवेज के अधिकारी अपनी सभी बसों में 13 बिंदु और 31 बिंदु के निर्देश का पालन कराएंगे। वातानुकूलित बसों में पर्दे बढ़ाए जाएं। अग्निशमनयंत्र की वैधता देख ली जाए और क्रियाशील हो। समय से सभी कर्मचारियों और चालक परिचालकों को डेमोंस्ट्रेसन के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाए। सभी बस स्टेशन पर वॉटर कूलर क्रियाशील रहे और उनकी सफाई भी समय समय पर कराई जाए। सभी अधिकारी ध्यान दें अपने कर्मचारियों और आने वाले यात्रियों के लिए बैठने के लिए कुर्सिया/बेंच की सुविधा के साथ शेड हो। सभी अधिकारियों को सी .एम.ओ. से ओ. आर. एस. के पैकेट लेकर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को उपलब्ध्य कराया जाए जिससे अधिक गरम मौसम में उनका बचाव हो सके।