गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

लखनऊ :मेरठ का ठक-ठक गैंग लखनऊ आकर करता था टप्पेबाजी चार गिरफ्तार।।Lucknow :Meerut's Thak-Thak gang used to come to Lucknow and commit robbery, four arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मेरठ का ठक-ठक गैंग लखनऊ आकर करता था टप्पेबाजी चार गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के चौराहों व भीड़भाड़ भीड़-भाड़ वाली जगहों मे कार सवार की गाड़ी का गेट खटखटाकर टप्पेबाजी करने वाले मेरठ के ठकठक गैंग के चार टप्पेबाजों को थाना गौतमपल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर स्थानीय थाना क्षेत्र मे हुई टप्पेबाजी की घटना का खुलासा किया। गिरफ्तार टप्पेबाजो के पास  से 09 आई फोन समेत कुल 23 मोबाइल फोन (कीमत करीब 09 लाख 50 हजार रूपये) व घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बरामद किया। है। यह गिरोह मेरठ से लखनऊ आकर टप्पेबाजी करारित कर फरार हो जाते थे।
विस्तार
DCP सेण्ट्रल ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर आई एलडीए कालोनी कानपुर रोड़ लखनऊ निवासी संतोष कुमार वर्मा ने थाना गौतमपल्ली मे  06.04.2025 को तहरीर देते हुए बताया कि गाड़ी वाहन संख्या- UP32QF3020 से धोखाधड़ी पूर्वक दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बातों मे उलझाकर कार की सीट पर रखा मोबाइल SAMSUNG-Z FOLD-6 तथा पर्स (पर्स में 8000/-रूपये, एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस व अन्य कई कागजात चोरी कर ले जाने की बात बताया था। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के क्रम में घटना स्थल के आस-पास के करीब 125 सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये। सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रानिक व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम टप्पेबाजो की तलाश कर रही थी इसी बीच मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र
विक्रमादित्य के सामने अँधेरे में एक सफेद रंग की गाड़ी दिखाई देने की सूचना मिली।
पुलिस बल द्वारा संदिग्ध गाड़ी को रोककर गाड़ी में मौजूद 04 व्यक्तियों को रोककर नियमानुसार हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गयी तो चारों व्यक्तियों ने क्रमशः अपना नाम रवीन्द्र कुमार 02-रिजवान 03. रिज्जू उर्फ रिजवान 04. अजीम बताया। हिरासत में लिए गये अभियुक्तों व गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उनके पास से व कार में एक बैग में रखे कुल 23 अदद स्मार्ट मोबाइल फोन व 1650/-रूपये बरामद किये गये।
बरामद मोबाइल फोन व पैसों के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर हिरासत में लिए अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 05.04.2025 को हम सभी लोगों ने मिलकर रात 8.00 बजे के आस-पास एक स्कूल के पास चौराहे से धोखाधड़ी करते हुए एक मोबाइल व पर्स चोरी कर लिए थे पर्स में कुल ₹8000/- मिले जिसे हम चारों लोगों ने बराबर बांट लिया था और पैसे तो खर्च हो गए हम लोगों के पास जो पैसे बचे हुआ है वह उसी घटना का शेष पैसा है।
बातो मे उल्लझाकर कार से पार कर देते है सामान।।
पुलिस पूछताछ मे टप्पेबाजो ने बताया कि सब मोबाइल चोरी के हैं हम चारों लोगों ने मिलकर चोरी किए हैं। हम लोग किसी ऐसी गाड़ियों को भीड़-भाड़ वाली जगहों, चौराहों एवं ट्रैफिक सिग्नल पर रोकते हैं जिसमें सिर्फ एक ही व्यक्ति बैठा होता है हम लोग उसे बातों में उलझा कर गाड़ी में जो भी सामान मिलता है चोरी कर लेते हैं और हम सभी मोबाइलों को बेचकर अपने-अपने शौक पूरा करते हैं।
टप्पेबाजो का नाम व पता-
1. रवीन्द्र कुमार पुत्र सुक्खन सिंह निवासी ग्राम हरिपुर नगर थाना बालेनी जिला बागपत उम्र 26 वर्ष
2. रिजवान पुत्र सलीम निवासी पुरवा फयाज अली हीरा पेड़े वाली की गली थाना देहली गेट जिला मेरठ उम्र 32 वर्ष
3. रिज्जू उर्फ रिजवान पुत्र मो० इमरान निवासी मेहताब सलीमा गली ढोलकी मोहल्ला बगला एरिया थाना कैण्ट जिला मेरठ उम्र करीब 30 वर्ष
4. अजीम पुत्र तसलीम निवासी चौबे बजरिया हींग वाली गली थाना रेलवे रोड़ जिला मेरठ उम्र 34 वर्ष को नियमानुसार गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
बरामद हुए चोरी के माल।
गिरफ्तार शातिरों के पास से बरामदशुदा 23 अदद विभिन्न कम्पनियों के स्मार्टफोन व 1650/- रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त 01 अदद गाड़ी वाहन सं0 DL 9CU 2491 (होन्डा सिटी) को मुकदमा उपरोक्त में दाखिल कर थाना परिसर में खड़ा कराया गया। मुकदमा उपरोक्त में सुसंगत साक्ष्य के आधार पर धारा 318 (4)/305/317(2)) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी व धारा 303(2) का विलोपन किया गया है। मुकदमा उपरोक्त की अग्रिम विवेचना अंतर्गत धारा 318(4)/305/317(2) बीएनएस की जायेगी।







• थाना गौतमपल्ली व आईटीएमएस की संयुक्त पुलिस टीम की सफलता।

कार्यवाही-

श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय के नेतृत्व में व पुलिस उपायुक्त (मध्य), एवं अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) के कुशल पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त, हजरतगजं के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार अम्बष्ट थाना गौतमपल्ली लखनऊ की टीम द्वारा आईटीएमएस के सहयोग से दिनांक-10.04.2025 को मु0अ0सं0 17/2025 धारा 318(1)/303(2) बीएनएस थाना गौतमपल्ली लखनऊ से संबंधित 04 शातिर टप्पेबाज अभियुक्तों 1. रवीन्द्र कुमार पुत्र सुक्खन सिंह निवासी ग्राम हरिपुर नगर थाना बालेनी जिला बागपत उम्र 26 वर्ष 2. रिजवान पुत्र सलीम निवासी पुरवा फयाज अली हीरा पेड़े वाली की गली थाना देहली गेट जिला मेरठ उम्र 32 वर्ष 3. रिज्जू उर्फ रिजवान पुत्र मो०इमरान निवासी मेहताब सलीमा गली ढोलकी मोहल्ला बगला एरिया थाना कैण्ट जिला मेरठ उम्र करीब 30 वर्ष 4. अजीम पुत्र तसलीम निवासी चौबे बजरिया हींग वाली गली थाना रेलवे रोड़ जिला मेरठ उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।