लखनऊ :
अधेड़ महिला ने फांसी लगाकर दी जान,घर मे मचा कोहराम।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना मानक नगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एक अधेड़ उम्र की महिला ने अपने घर के जिने में लगे लोहे के एंगल में साड़ी के का फंदा बना फांसी लगा आत्महत्या कर ली । पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
विस्तार :
मानक नगर क्षेत्र स्थित रामप्रसाद खेड़ा में अपने परिवार संग रहने वाली 54 वर्षीय महिला अनीता चौहान पत्नी राजकुमार चौहान ने मंगलवार घर की सीढ़ियों में लगे लोहे के एंगल में साड़ी का फंदा बना फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । महिला के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी । सूचना पर पहुंची स्थानीय मानक नगर पुलिस से मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस के अनुसार मृतका के परिवार में पति समेत तीन बेटियां व एक बेटा विकास है, जिनमें एक बेटी शिल्पी विवाहित है लेकिन उसका उसके पति से तलाक हो चुका है और वह मायके में ही रहती है । जबकि अन्य दो बिटिया और बेटा विकास अविवाहित हैं । परिजनों के अनुसार बेटी के तलाक के बाद से ही मृतका डिप्रेशन में रहती थी । पुलिस की छानबीन में मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है ।