लखनऊ :
लापता ट्रक चालक का हाइवे किनारे मिला शव,हत्या व हादसा।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र मे एक निजी फैक्ट्री के पास शव मिलने से हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे मे शव की शिनाख्त के बाद पीएम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त लापता ट्रक चालक
एहसान असांरी के रुप मे हुई है। जो मोहनलालगंज से तीस घण्टे से लापता थे।। पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई मे जुटी हुई है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार झारखंड के धनबाद जनपद के थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी रियाज ने बताया वो ट्रक में खलासी है उसके चालक एहसान असांरी (55 वर्ष) निवासी न्यू आजादनगर ईदगाह मोहल्ला थाना भूली जनपद झारखंड ट्रक लेकर बीते मंगलवार को झारखंड से मोहनलालगंज के यूपीएएल फैक्ट्री में सीमेंट की चादरे लोड करने के लिये आया था। बुधवार की सुबह छह बजे के करीब एहसान असांरी टहलने की बात कहकर फैक्ट्री से पैदल निकले थे लेकिन काफी देर तक वापस नही लौटे। उनके मोबाइल पर करीब 20 बार फोन किया लेकिन कोई जबाब नही मिला। ट्रांसपोर्टर समेत गायब मालिक के परिजनों को फोन कर सूचना दी। गुरूवार की सुबह झारखंड से मोहनलालगंज स्थित फैक्ट्री पहुंचे मालिक सब्बू अंसारी ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए तलाशने की गुहार लगाई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता ट्रक मालिक की तलाश शुरू की तो फैक्ट्री के बाहर बाउंड्री के पास उगी झाड़ियों में लापता चालक एहसान का शव पड़ा मिला। उसके सिर व कमर में चोट के निशान थे। पुलिस ने मृतक ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर जामा तलाश ली एक पैंट की जेब से 13 हजार रुपए व दूसरी जेब से सौ रुपए बरामद हुए। पुलिस को शव मिलने वाले स्थान से कुछ दूरी पर एक कार के टूटे शीशे समेत पार्ट पड़े मिले है।
हालांकि पुलिस मृतक का मोबाइल फोन बरामद नहीं कर सकी है। पुलिस ने मृतक चालक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा।
पुलिस की माने छानबीन प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना निकलकर सामने आई है शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।।