लखनऊ :
कोर्ट के आदेश पर आधा दर्जन पर धोखाधड़ी का मुकदमा हुआ दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर में कोर्ट के आदेश पर एक दलित की जमीन कब्ज़ा करने की नियत मारपीट करने और जातिसूचक गालियां देने के आरोप में महेश नमकीन के मैनेजर समेत आधा दर्जन लोगों पर पर धोखाधड़ी मारपीट और एससी एसटी की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है |
विस्तार:
जानकारी के अनुसार निशातगंज के न्यू हैदराबाद में रहने वाले प्रमोद कुमार भूकेश पुत्र जेआर भूकेश ने तो 29 फरवरी 24 को महेश स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड रामगढ़ कालोनी सहित कमल चावला , वासुदेव चावला , विरेन्द्र तिवारी पुत्र स्व सियाराम तिवारी पुरानी चुंगी तिवारी पुरम निवासी सहित तीन चार अज्ञात पर धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने के साथ जाति सूचक गाली देने का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पीड़ित का कहना था कि हरजीत सिंह पुत्र एम सिंह लाजपत नगर, चौक शहर, लखनऊ मूल निवासी डी द्वितीय तल न्यू पीण्डस कालोनी नई दिल्ली द्वारा सन् 2005 में प्लाट से- 360 क्षेत्रफल 12500 वर्गफुट खसरा सं- 689 स्थित अली नगर सुनहरा कृष्णानगर में क्रय किया था। उक्त भूमि की सम्पूर्ण प्रकार से देख भाल करता था और मुकदमे आदि की पैरवी भी करता है। आरोप है कि उक्त लोगों द्वारा पीड़ित के संरक्षण की उक्त भूमि पर कब्जा करने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है और पीड़ित के हक व संरक्षण वाली जमीन पर जबरन कब्जा करने के प्रयास का विरोध करने पर उसे उक्त लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी व सरेआम सड़क पर जाति सूचक गालियां दी जाती रही। बीते 29 फरवरी को पीड़ित की उक्त जमीन पर वासुदेव चावला, कमल चावल, महेश स्नैक्स का मैनेजर वीरेन्द्र कुमार तिवारी 4-5 अज्ञात लोग द्वारा पीड़ित की जमीन पर आकर हंगामा करने के साथ पीड़ित द्वारा जमीन के कागज दिखाने पर उक्त लोगों द्वारा जाति सूचक गालियां देते हुए चले गये बीते 15 दिसम्बर को उक्त लोग आये जब वह अपनी जमीन पर निर्माण करवा रहा था और प्रार्थी के साथ मार-पीट कर जाति सूचक गांलिया देते हुए प्रार्थी को उसकी जमीन से जबरन बेदखल करने लगे किसी तरह से प्रार्थी की जान बची उक्त लोग माननीय न्यायालय द्वारा पारित स्थगन आदेश को भी नहीं मान रहे है। पीड़ित के अनुसार महेश स्नैक्स के द्वारा छल कपट, अपराधिक षड्यंत्र कर बगैर जायज मालिक के आये एक छदम व्यक्ति जिसने अपना नाम शरद कुमार गोविल पुत्र स्व लक्ष्मी नारायन गोविल निवासी 16 ईस्ट वुड रोड, नरेवाक कैनेकटिकट अमेरिका से प्लाट खसरा सं-689 स की सन 2009 में रजिस्ट्री करवा ली है जो जमीन खरीदी गई उसके कथित मालिको द्वारा नहीं बेची गई फर्जी लोगो को खड़ा कर के रजिस्ट्री करवाई गयी है| पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी लेकिन पुलिस से कोई मदद न मिलने पर कोर्ट का सहारा लिया | कोर्ट के आदेश पर कृष्णा नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |