इकलौते चिराग की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत,घर में मचा कोहराम।
बाईक सवार युवक को ट्रक ने रौंदा,इसी माह होनी थी शादी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र कल्ली पश्चिम बाजार में ट्रक और बाईक के टक्कर मे बाइक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पाकर पहुची पुलिस ने ट्रक को चालक सहित हिरात मे लेकर थाने भेज दिया। वहीं घायल युवक को अस्पताल पहुचाय जहां डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र कल्ली पश्चिम बाजार में बीते गुरुवार की देर शाम ट्रक सी जी 15 ई डी 6694 और बाईक मे टक्कर होने से बाईक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों ने ट्रक को रोककर ,घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुचाया जहां डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक समेत ट्रक को हिरासत मे लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस चौकी इन्चार्ज प्रभात बलियान ने बताया कि सड़क दुर्घटना मे एक युवक की मौत हो गई है। जिसकी पहचाना आदर्श तिवारी पुत्र मनोज कुमार तिवारी निवासी अमोल गॉव कल्ली पश्चिम पीजीआई लखनऊ के रुप मे हुई है। ट्रक चालक समेत ट्रक को हिरासत मे लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मृतक युवक के रिस्तेदार कन्हैया ने बताया कि मृतक आदर्श तिवारी अपने माता-पिता का एकलौता था 17 साल पहले मॉ की मौत हो चुकी है इसी महीने मे युवक की शादी होनी थी। घटना से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।