शनिवार, 5 अप्रैल 2025

लखनऊ : इलाज के दौरान मरीज की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा,लगाया लपरवाही का आरोप।।Lucknow : Patient dies during treatment, angry relatives create ruckus, accuse of negligence.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
इलाज के दौरान मरीज की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा,लगाया लपरवाही का आरोप।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के साउथ सिटी मे स्थित एक निजी हास्पिटल मे शुक्रवार को हर्निया की समस्या को लेकर इलाज कराने आए मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजनों ने बॉडी रखकर हंगामा शुरू कर दिया। 
परिजनों ने का आरोप है डाक्टर और हास्पिटल स्टाफ  की लपरवाही मे जान ले लिया।वही अस्पताल प्रशासन की माने तो डिस्चार्ज के बाद मरीज की मौत हुई है।
फिलहाल सूचना पर पहुची पुलिस ने परिजनों को समझा बूझाकर शांत कराया और बॉडी कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार
जानकारी के अनुसार थाना बिजनौर क्षेत्र के गॉधी नगर मांती गॉव मे सोना देवी पत्नी स्व०मनोज नाथ परिवार के साथ रहती है।
इनका कहना है कि पति मनोज के पेट में दर्द होने के कारण दिनांक 31/03/2025 को कार्पस सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल, जे ब्लॉक साउथ सिटी, पीजीआई लखनऊ में भर्ती करवाया था भर्ती के उपरान्त शरीर की पूर्ण जाँच के उपरान्त, हास्पिटल के डाक्टर  धनन्जय बताया कि हार्निया की वजह से पेट मे दर्द है जिसका ऑपेरशन करने पड़ेगा। 
शराब के नशे मे हार्निया का आपरेशन करने का आरोप।
पीडिता सोना का आरोप है कि हमारे पति एकदम स्वस्थ हालत में हास्पिटल गए थे। 
डाक्टर के द्वारा शराब के नशे में आपरेशन किया था जिसका जिसका विरोध भी किया। लेकिन हास्पिटल स्टाफ ने डरा धमका कर चूप करा दिया जिससे हम डर और सहम गयी थी प्रार्थिनी के पति पति का स्वास्थ्य उसी दिन से बहुत ज्यादा खराब हो गया और मरीज मनोजनाय से नहीं मिलने दिया जा रहा था।
पति की मौत अस्पताल प्रशासन ने घण्टों छुपाया।
दिनांक - 04/04/2025 समय करीब 1:30 बजे दोपहर में  पति मनोज की मृत्यु हो गयी और डक्टर ने बताया नहीं और डेथ बाडी को पीछे के रास्ते से बिना बताए चुप-चाये ले जा रहे थे, प्रार्थिनी द्वारा लिपटे हुए घर के चादर को देखकर पहचान गए, और जब कपडा खोलकर देखा तो होश उड़ गया पति की मौत हो चुकी थी।
मौत की सूचना पाकर परिवार के लोग हास्पिटल पहुच गए और हास्पिटल मे डाक्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। 
सूचना पर पहुची पीजीआई पुलिस ने परिजनों को समझा बूझाकर शांत कराया और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रोते बिलखते  परिजनो की वीडियो।