बुधवार, 2 अप्रैल 2025

लखनऊ :तेलीबाग में मंदिर के पास शराब ठेका खुलने पर लोगों का विरोध प्रदर्शन।||Lucknow: People protest against opening of liquor shop near the temple in Telibagh.||

शेयर करें:
लखनऊ :
तेलीबाग में मंदिर के पास शराब ठेका खुलने पर लोगों का विरोध प्रदर्शन।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के तेलीबाग नेपालगंज मोहल्ले में मंदिरों के पास शराब ठेका खुलने पर स्थानीय लोगों मे भारी आक्रोश फैल गया। देखते देखते सैकड़ों लोगों ने जुटकर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खरिका वार्ड - प्रथम के पार्षल ने लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया । स्थानीय लोगों ने पार्षद के माध्यम से मुख्यमंत्री समेत जिलाधिकारी व आबकारी विभाग को संबोधित ज्ञापन सौंपा ।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार लखनऊ नगर निगम जोन आठ के खरिका वार्ड प्रथम तेलीबाग
नेपालगंज मे मन्दिर के निकट शराब की दुकान खुलने पर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन सरकार द्वारा जारी शासनादेश की अनदेखी कर नवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान शिव व मां दुर्गा मंदिर से मात्र कुछ मीटर की दूरी पर नियम कानून को ताख पर रखते हुए ठेका आवंटित कर शराब की दुकानें खुलवा दी है जब सरकार ने शासनादेश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि धार्मिक स्थलों से 5 सौ मीटर की परिधि में मांस, मछली व शराब की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया है। मंदिर के निकट शराब की दुकान खुलने से न सिर्फ भक्तों की आस्था को ठेस पहुंची है बल्कि मंदिर में होने वाले आयोजनों में शामिल होने वाली महिलाओं, बच्चियों, बुजुर्गों और श्रद्धालुओं संग बेवड़े ओछी हरकत करेंगे । स्थानीय लोगों ने खरिका वार्ड - प्रथम पार्षद कृष्ण नारायण के माध्यम से उत्तर प्रदेश के माध्यम से मुख्यमंत्री, विधायक सरोजनी नगर व जिलाधिकारी लखनऊ समेत आबकारी विभाग को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
 पार्षद कृष्ण नारायण का कहना था कि नेपाल गंज व सैनिक नगर के लोगों का आक्रोश को देखते हुए शराब ठेके के आवंटी से बातचीत कर समस्या का समाधान करते हुए उसे किसी अन्य स्थान पर दुकान खोलने की सलाह दी और लोगों की मांग शासन प्रशासन तक पहुचाने का आश्वासन दिया है।