मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

लखनऊ :चोरी की कार में नकली नंबर प्लेट लगा घूम रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।||Lucknow: Police arrested a youth who was roaming around in a stolen car with a fake number plate.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
चोरी की कार में नकली नंबर प्लेट लगा घूम रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
●कृष्णानगर से चोरी हुई इनोवा नकली नंबर प्लेट के साथ बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गोमतीनगर पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान  चोरी की कार मे नकली नम्बर प्लेट लगाकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया। बरामद इनोवा कार थाना कृष्णानगर से चोरी हुई  थी।
विस्तार
जानकारी के अनुसार गोमतीनगर थाने मे दर्ज मामले मे उनि0 प्रियंका राठौर, उ0नि0 अशोक कुमार यादव ,पुलिस बल के साथ छानबीन एवं तलाश माल व मुल्जिम के क्षेत्र में मामूर थी कि मुखबिर की सूचना पर खरगापुर क्रासिंग गोमतीनगर से सुनील कुमार उर्फ शिवा उर्फ गुड्डू पुत्र स्व० पूरन लाल निवासी 12/15 ब्लाक काशी राम कालोनी हंस खेडा थाना पारा जनपद लखनऊ उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।एवं उसके कब्जे से इनोवा गाडी बरामद की गयी। उक्त वाहन पर लगी नम्बर प्लेट UP32 HD 5708 के बारे में जानकारी की गयी तो उक्त वाहन गुरु चरन सिंह पुत्र जयसिंह निवासी 3/17 विकासखंड गोमती नगर लखनऊ चेचिस न0 MBJGB8EM202004616-0716 व इंजन न0 2 GD019835 पंजीकरण तिथि जुलाई वर्ष 2016 मोटर कार LMV इनोवा कृष्टा रंग सुपर व्हाईट होना पाया गया। 
जबकि बरामद शुदा वाहन के चेचिस न0 MBJJB8EM901627159-0822 को ई चालान एप से चेक किया गया तो उक्त वाहन सुशील कुमार वर्मा पत्र कन्हैया लाल वर्मा निवासी 1228 एसएस 2 डी। सेक्टर डी। एलडीए कालोनी कानपुर रोड लखनऊ रजि0 नं0 UP32 RN3969 व चेचिस न0 MBJJB8EM901627159-0822 तथा इंजन न० 2GDA670435 पंजीकरण तिथि 25 अगस्त 2022 व इनोवा क्रिस्टा 2.4G (MT) रंग सुपर व्हाईट होना पाया गया। बरामद वाहन के सम्बंध में थाना कृष्णा नगर लखनऊ पर मु0अ0सं0 177/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। थाना कृष्णानगर क्षेत्र से इनोवा गाडी को चोरी करके नम्बर प्लेट बदलकर चलाया जा रहा था गिरफ्तार युवक के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घर पर खड़ी कार की चलान कटने पर हुई जानकारी,दी तहरीर।
लखनऊ गोमतीनगर निवासी 
पवनदीप सिंह ने थाना गोमती नगर मे तहरीर देते हुए बताया कि मेरी गाडी इनोवा क्रिस्टा (UP 32 HD 5708) जो कि मेरे पिता श्री गुरचरन सिंह के नाम से पंजीकृत है। मुझे अंदेशा है कि उक्त गाडी संख्या से कोई दूसरी गाडी चल रही है। काफी समय से मेरी गाडी घर पर खडी है इसके बावजूद गाडी का चालान कट रहा है। पूर्व में मेरी गाडी का FASTAG भी बंद पड गया और टोल पर जानकारी पर पता चला कि आपने बंद करके SBI का FASTAG ले लिया है। जबकि मेरे द्वारा FASTAG बंद नही किया गया था। जब चालान का मैसेज मेरे मोबाइल पर आया तब स्पष्ट हो गया कि कोई अन्य गाडी इसी नंबर से चला रहा है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गाड़ी की तलाश शुरु कर दी और 31 मार्च को गाड़ी बरामद कर आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया।