सोमवार, 21 अप्रैल 2025

लखनऊ : सब्जी विक्रेताओं पर पुलिस का कहर, एक का किया चालान।||Lucknow: Police's wrath on vegetable vendors, challan issued to one.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
सब्जी विक्रेताओं पर पुलिस का कहर, एक का किया चालान।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में लगने वाले दशकों पुराने सब्जी मंडी पर इन दिनों स्थानीय पुलिस का सख्त नजर आ रही है कई दिनों से फुटपाथ दुकानदारो प्रताडित कर रही है आये दिन सुबह सबेरे मंडी में पहुंची पुलिस अतिक्रमण के नाम पर सब्जी विक्रेताओं को प्रताड़ित कर रही हैं। सोमवार सुबह भी पहुंची पुलिस दल ने ठेले पर सब्जियां लगा विक्रेताओं पर डंडे बरसाने लगी मारपीट के साथ एक विक्रेता को जबरन गाड़ी में लाद थाने ले गई और शांति भंग में चालान कर दिया ।
विस्तार:
लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र एलडी चौकी परिक्षेत्र में कई दशक पुरानी सब्जी मंडी लगती चली आ रही है इस सब्जी मंडी के बाहरी हिस्से में करीब पांच दर्जन सब्जी विक्रेता किसान ठेले व फुटपाथ पर सब्जी बेचने का कार्य करते चले आ रहे है लेकिन विगत कुछ समय से यह विक्रेता पुलिस की प्रताड़ना से प्रताड़ित है। 
सब्जी विक्रेताओं का आरोप है कि पुर्व दुकाने लगाने के लिए प्राइवेट व्यक्ति द्वारा प्रति दुकानों से वसुली ली जाती थी जो करीब बीते डेढ़ माह से बंद है अतिक्रमण का हवाला दे सभी दुकानदारों को पीछे करा दिया गया इसके बावजूद भी आये दिन पुलिस मंडी में पहुंचकर सभी दुकानदारों को प्रताड़ित करती है जिसके वजह से हम सभी का रोजाना नुकसान हो रहा है और हम कारोबार नहीं कर पा रहे है आरोप है कि सोमवार सुबह पहुंची पुलिस सभी दुकानदारों को खदेड़ने लगी और मोनू पांडेय नामक सव्जी विक्रेता को जबरन गाड़ी में लाद लिया वहीं संजय नामक सब्जी विक्रेता का आरोप रहा कि वह लोग पुलिस द्वारा बताये स्थान पर ही अपने ठेले लगा हरी सव्जियां बेच रहा था इसी दौरान पुलिस ने आकर उसके साथ अभद्रता की मारापीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए। आलमबाग प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र सरोज के अनुसार निरंतर अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत ही कार्यवाही की गई है, अभियान दौरान हिरासत में लिए गए सव्जी विक्रेता का शांतिभंग में चालान किया गया है।