शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025

लखनऊ :पीजीआई कैम्पस मे मिली दुर्लभ सिवेट बिल्ली,रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा।||Lucknow: Rare civet cat found in PGI campus, rescued and released in the forest.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पीजीआई कैम्पस मे मिली दुर्लभ सिवेट बिल्ली,रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा।।
 दो टूक : राजधानी लखनऊ के एसजी पीजीआई संस्थान में गुरुवार को एक दुर्लभ सिवेट बिल्ली मिलने से  हड़कंप मच गया। सुरक्षा अधिकारी डीके पांडे ने वन विभाग को सूचित किया। इरशाद द्वारा बिल्ली को रेस्कयू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। 
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह
एसजीपीजीआई संस्थान में एक दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली संस्थान के चौथी मंजिल पर स्थित प्लास्टिक सर्जरी विभाग में मिलने की सूचना पर कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सुबह करीब 9 बजे संस्थान के सुरक्षा अधिकारी डी के पांडेय मौके पर पहुंचे उन्होंने रेस्क्यू के लिए वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के इरशाद ने बिल्ली को सुरक्षित रेस्क्यू कर  उसे जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान बिल्ली ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। 
इरशाद ने बताया कि सिवेट प्रजापति की
बिल्ली पर्यावरण में चूहों की संख्या नियंत्रित करने और बीजों के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इन्हें नुकसान पहुंचाना या पकड़ना कानूनी अपराध है इनकी सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है पर्यावरण संतुलन बनाने मे हम सभी को सहयोग करना चाहिए।।