मंगलवार, 15 अप्रैल 2025

लखनऊ :.सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग के प्रादेशिक पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।||Lucknow :.Regional officials of Civil Diploma Engineers Association Irrigation Department took oath of office and secrecy.||

शेयर करें:
लखनऊ :.
सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग के प्रादेशिक पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।
डॉ० राममनोहर लोहिया विधि संस्थान के सभागार में हुआ था चुनाव,।
दो टूक  : लखनऊ कानपुर रोड के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - डी आशियाना के डॉ० राम मनोहर लोहिया विधि संस्थान स्थित डॉ० भीमराव अंबेडकर सभागार में सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय 66वें वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन में हुए द्विवार्षिक चुनाव में नवनिर्वाचित प्रांतीय पदाधिकारियों में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर ई० नितेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ई० रामचंद्र, उपाध्यक्ष ई० श्रवण कुमार, महासचिव राकेश कुमार यादव, वित्त सचिव ई० प्रदीप कुमार शुक्ला व अतिरिक्त महासचिव पूर्व ई० रवि कुमार यादव, पश्चिम ई० डीडी धारिया व मध्य ई० विनय कुमार यादव समेत अन्य पदाधिकारियों को संघ के संरक्षक व सलाहकार इंजी० ओपी राय ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस मौके पर राज्य बांध सुरक्षा संगठन व सिंचाई विभाग वाल्मी के अध्यक्ष इंजी० संदीप कुमार श्रीवास्तव ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अगले दो वर्षों तक अभियंताओं के हित में काम करने की इक्षा जताते हुए उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की ।