बुधवार, 23 अप्रैल 2025

लखनऊ :रिटायर्ड आईएएस के घर के सामने से स्कूटी चोरी।||Lucknow: Scooty stolen from in front of retired IAS's house.||

शेयर करें:
लखनऊ :
रिटायर्ड आईएएस के घर के सामने से स्कूटी चोरी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर योजना रूचि खंड में रहने वाले एक रिटायर्ड आईएएस के घर के बाहर से स्कूटी चोरी हो गई।मिली तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोर की तलाश शुरु कर दी।
विस्तार
इस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि रुचिखण्ड-2 शारदा नगर में रिटायर्ड आईएएस योगेश्वर राम मिश्र का आवास है| बीते 21 अप्रैल की अपरान्ह उनके आवास के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी हो गई | जिसकी सूचना आईएएस अधिकारी ने पुलिस अधिकारियो को दी थी | चोरो की करतूत सीसी कैमरे में कैद भी हुई सेवानिवृत्त अधिकारी की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर फुटेज आधार पर चोरो की तलाश की जा रही है |