लखनऊ :
एस एफ इंडिया "द होम्योपैथिक मॉल" का हुआ शुभारंभ।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के विकास नगर मामा चौराहा के पास शेखूपुरा में एस एफ इंडिया "द होम्योपैथिक मॉल" का हुआ भव्य शुभारंभ उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री बृजेश पाठक एवं महापौर लखनऊ श्रीमती सुषमा खर्कवाल द्वारा फीता काटकर किया गया । इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने इस होम्योपैथिक मॉल की सराहना करते हुए कहा की यह बहुत ही अच्छा कदम है जिससे लोगों को इसका बहुत लाभ मिलेगा इस अवसर पर व्यापारी नेता संदीप बंसल, विशाल सिंह (फाउंडर एस एफ इंडिया द होम्योपैथिक मॉल), रुचि सिंह, शिखा सिंह पटेल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति व्यापारी एवं समाजसेवी मौजूद रहे।