सोमवार, 21 अप्रैल 2025

लखनऊ : पुरानी पेंशन की बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर शिक्षक महासंघ का प्रदेशव्यापी धरना।||Lucknow : State-wide protest by Teachers' Federation for the demands of restoration of old pension and other demands.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पुरानी पेंशन की बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर शिक्षक महासंघ का प्रदेशव्यापी धरना।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2025 को स्व. बी.एन. सिंह की प्रतिमा (जिलाधिकारी आवास के सामने) अपराह्न 2:00 बजे से आयोजित धरना में शिक्षक महासंघ के आवाहन पर लखनऊ जनपद के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।
विस्तार:
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा. आर.पी. मिश्र ने बताया कि भारत सरकार द्वारा लोकसभा में पारित कराए गए वित्त विधेयक, 2025 के माध्यम से सिविल सेवा पेंशन नियमावली में बदलाव कर दिया गया है जिससे उसे सेवानिवृत्ति की तिथि के आधार पर पेंशनर्स में भेद करने का अधिकार प्राप्त हो गया है। इस बदलाव से पुराने पेंशनर्स के सामने आठवें वेतन आयोग के लाभों की परिधि से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इसके विरोध में तथा पुरानी पेंशन की बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षक महासंघ ने भी प्रदेशव्यापी धरना में सम्मिलित होने का निर्णय लिया है।संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिला मंत्री महेश चंद्र ने बताया की कल प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्व. बी.एन. सिंह की प्रतिमा के समक्ष आयोजित धरना में संगठन के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।