शनिवार, 12 अप्रैल 2025

लखनऊ : घर से बाजार गई किशोरी संदिग्ध अवस्था मे हुई लापता।।||Lucknow : A teenage girl who went to the market from her home went missing under suspicious circumstances.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
घर से बाजार गई किशोरी संदिग्ध अवस्था मे हुई लापता।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली आलमबाग इलाके मे रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी घर से सामने लेने बाजार गई जो वापस लौटकर घर नही पहुची। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नही चल सका। परिजनो ने स्थानीय पुलिस स्टेशन मे लिखित सूचना दर्ज करा रखा है।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार थाना आलमबाग क्षेत्र
कोरियाना मे रहने वाले पीडित पिता ने थाने सूचना देते हुए बताया कि 17 वर्षीय बिटिया दिनांक- 10/4/25 को दोपहार को घर से समान लेने के लिए आलमबाग मार्केट कहकर निकली थी और शाम तक घर वापस नहीं आयी हम परिवार वालों द्वारा रिश्तेदार एवं सम्भावित जगह पर तलाश की परन्तु नही मिली मुझे आशंका है कि पड़ोस में रहने वाला नमन सिंह मेरी पुत्री को बहला-फुसला कर कहीं भगा ले गया है।वह भी घर पर नही है।
पुलिस ने पीडित पिता की तहरीर पर गुमसुदगी दर्ज कर लड़की की तलाश कर रही है।