लखनऊ :
घर से लापता हुआ किशोर पहुचा मुम्बई।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र गांधीनगर तेलीबाग मे रहने वाला 12 वी का छात्रा अचानक सुबह घर से संदिग्ध परिस्थितियों मे लापता हो गया। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नही चला, देर शाम थाना पीजीआई मे लिखित सूचना दी,पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश शुरु कर दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग गांधीनगर मे रमेश कुमार परिवार के साथ रहते है। इनके बड़े बेटे जितेंद्र कुमार ने बताया कि 16वर्षीय छोटा भाई उपेन्द्र विश्वकर्मा कक्षा 12 का छात्र है वह 6 अप्रैल की सुबह लगभग 4 बजे बिना कुछ बताए घर से कही चला गया है जिसकी काफी तलाश की गई है परन्तु कुछ पता नहीं चला । जिसकी सूचना पीजीआई थाने मे लिखित देकर सूचना दर्ज करा रखा है।
चौकी इन्चार्ज दिनकर वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन के दौरान घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता चला किशोर पीठू बैग लिए घर से अकेले जा रहा है। सर्विलांस टीम की मदद से पता चला किशोर मुम्बई पहुच गया है जहाँ पुलिस अभिरक्षा मे है उसे लखनऊ लाया जा रहा है।