बुधवार, 2 अप्रैल 2025

लखनऊ : ब्यापारियों ने चोरी के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी को लेकर एडीसीपी को सौपा ज्ञापन।||Lucknow : Traders submitted a memorandum to ADCP regarding the arrest of the mastermind of the theft.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
ब्यापारियों ने चोरी के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी को लेकर एडीसीपी को सौपा ज्ञापन।
दो टूक : आदर्श व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल के व्यापारियों ने बुधवार को एडीसीपी पूर्वी को ज्ञापन देते हुए गत्ता फैक्ट्री के मालिक अंकित जैन के वहाँ ताला तोड़कर 25 दिन पूर्व हुई.चोरी की घटना के मुख्य अभियुक्त को पकड़ने एवं रकम बरामदगी की मांग किया है।
 विस्तार :
आदर्श व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल व्यापारी नेता संजय गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को अपर पुलिस आयुक्त पूर्वी पंकज कुमार सिंह से मिलकर चोरी की घटना के मुख्य अभियुक्त को पकड़ने एवं चोरी की गई नगद रकम सात लाख को बरामद करने की मांग की है वही एडीसीपी पंकज कुमार सिंह  ने व्यापारियों को शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बताते चले कि गत्ता फ़ैक्ट्री मालिक एवं व्यापारी अंकित जैन के विकास खण्ड
 गोमती नगर स्थित कार्यालय मे
छह मार्च को अज्ञात चोरों द्वारा ताले तोड़ कर ₹7लाख नगद चोरी किया था। तहरीर के अनुसार गोमतीनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन के दौरान दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन घटना का मास्टरमाइंड पुलिस के पकड़ से फरार है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल भुक्तभोगी उद्योगपति अंकित जैन के साथ व्यापारी नेता संजय गुप्ता के नेतृत्व में अपर पुलिस आयुक्त पूर्वी पंकज कुमार सिंह  से उनके कार्यालय में मिला
 प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने अपर पुलिस आयुक्त पूर्वी पंकज कुमार सिंह को ज्ञापन दिया तथा उनसे मुख्य अभियुक्त को पकड़ने की एवं रकम बरामदगी की मांग की है।प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष बंसल,ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडेय, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम भुक्तभोगी उद्योगपति अंकित जैन शामिल थे।