रविवार, 27 अप्रैल 2025

लखनऊ :गोसाईगंज क्षेत्र में दर्दनाक हादसा,पानी मे डूबे से दो मासूमों की मौत||Lucknow: Tragic accident in Gosaiganj area, two innocent children died due to drowning in water||

शेयर करें:
लखनऊ :
गोसाईगंज क्षेत्र में दर्दनाक हादसा,पानी मे डूबे से दो मासूमों की मौत।
◆मृतकों के परिजन ईट भट्टे पर करते है काम।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गोसाईगंज क्षेत्र मोहम्मदपुर गढ़ी मे भट्टे पर ईंट की पथाई करने वाले परिवार के दो मासूम बच्चे खेलते पास के पानी से भरे गड्डे में डूबने से मौत हो गई। बच्चों की मौत सूचना पाकर मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए बच्चों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार गोसाईंगंज क्षेत्र में रविवार को नहर के पास बने पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूमों की मौत हो गई। दोनों बच्चे बिना बताए घर से दोपहर 12 बजे निकले थे। जब काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान पास की नहर के किनारे बने गड्ढे में दोनों बच्चों के शव उतराते मिले।
सूचना पाकर पहुची पुलिस ने बच्चों का शव गड्ढे से बाहर निकलवा कर  पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
गोसाईगंज इस्पेक्टर बृजेश कुमार के मुताबिक रविवार दोपहर बाद सूचना मिली की स्थानीय थाना क्षेत्र मोहम्मदपुर गढ़ी गॉव मे  कंचन भट्टा पर ईटे की पथाई करने वाले दीपक कुमार पुत्र स्व. गुनीराम निवासी ग्राम -खानपुर मजरा शेख पुर थाना हरगाॅव जिला सीतापुर के दो पुत्र रवि 8 वर्ष, सोहित 6वर्ष  दिन में लगभग 12:00 निकले काफी देर ढूढ़ने के बाद पास में बनी नहर के पानी के कट जाने के कारण बगल में गड्ढे पानी भर जाने से दोनों बच्चे उसी गड्ढे मे डूब गए, पिता और अन्य लोग जो ढूंढने निकले उन्हें बच्चों के शव मिले जिन्हे घर वाले निकालकर भट्टे मे बने अपनी झोपड़ी के बाहर रखा गया, गोसाईगंज पुलिस द्वारा मौके  पर पहुंचकर पंचायत नामा भरकर PM के लिए भेजा गया है।
दर्दनाक हादसे की सूचना पर स्थानीय लोगों की जुटी भीड़।