मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

लखनऊ: वृक्षारोपण का सच,हरियाली छोड़कर पार्क मे बाकी कुछ है मौजूद।।||Lucknow: The truth about tree plantation, apart from greenery there is something else present in the park.||

शेयर करें:
लखनऊ: 
वृक्षारोपण का सच,हरियाली छोड़कर पार्क मे बाकी कुछ है मौजूद।। 
।। अभय प्रताप सिंह।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के वृन्दावन योजना सेक्टर 5 ई ईडब्ल्यूएस कालोनी के पार्क में वृहद वृक्षारोपण के तहत मोटी रकम खर्च कर के नगर निगम वृक्षारोपण कराया लेकिन देख रेख के अभाव मे आज पार्क मे हरियाली छोड़कर बाकी सब कुछ पार्क मे मिल जाएगा।
विस्तार
बाताते चले - लखनऊ नगर निगम के खरिका वार्ड द्वितीय के वृन्दावन योजना सेक्टर 5 ई ईडब्ल्यूएस कालोनी के पार्क मे एक नही कई वृक्षारोपण किया गया और फोटो सेशन भी हुआ लेकिन पौधे कभी पेड़ नही बन पाए। उस पार्क मे हरियाली छोड़ बाकी कूड़ा करकट एवं लोग अपनी आवश्यकताओं के अनुसार उसका उपयोग करते है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्क में 3 जुलाई 2024 मे वृहद वृक्षारोपण के तहत पौध लगाए गए थे लगाने के बाद लगे पौधे रातों-रात गायब हो गए थे पार्षद को सूचना देने के बाद 6 जुलाई 2024 को पुन: वृक्षारोपण किया गया था लेकिन देख रेख के आभाव मे सब पौधे सूख व जानवर खा गए। आज 8 अप्रैल 2025 मे पार्क मे एक भी पौधे नही है। पार्क की बाउंड्री बाल न होने से आवार पशु भी पार्क मे विचरण करते है
खरिका वार्ड द्वितीय के पार्षद प्रतिनिधि संजीव अवस्थी ने बताया कि वृक्ष पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है जनहित मे वृक्षारोपण किया गया था। स्थानीय लोगो को भी उनकी रक्षा करनी चाहिए। उक्त पार्क मे दोबारा वृक्षारोपण कराया था। फिर वृक्षा रोपण करा देगे।। फिलहाल जनता के लिए बोलती तस्वीरे ही समझने के लिए काफी। 
पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ अभियान के तहत पार्क मे हुआ वृक्षारोपण।
◆पार्क से हरियाली गायब,जिम्मेदार मौन।
नगर निगम के पास पैसे भी है कर्मचारी भी है लेकिन जिम्मेदार नही।