लखनऊ :
मोहल्ले वालो ने दो सगी बहनो को दबंगों ने दौड़ा कर पीटा,रिपोर्ट दर्ज।।
पड़ोसी के घर मे घुसकर बचाई जान।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर रश्मि खंड में चार दिन पुर्व शाम समय में 40-50 संख्या में मोहल्ले वालो ने दो सगी बहनो की पिटाई करने लगे किसी तरह अपनी जान बचा दोनों बहनें पड़ोस के एक मकान में घुस गई जहाँ केवल तीन बच्चे थे मोहल्ले वाले घर में भी घुस गए और मारपीट करने लगे इस दौरान बीच बचाव में बच्चो की भी पिटाई कर दी।
माँ की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने दर्जन भर नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर योजना रश्मि खंड निवासी अतुल सिंह पत्नी रामप्रकाश के अनुसार बीते 20 अप्रैल की शाम वह अपने निजी कार्य से घर के बाहर गई हुई थी घर पर केवल उनके तीन बच्चे अमन , कोमल और तनु थे शाम करीब 7 बजे अमित कुमार पुत्र जयपाल राना निवासी विशेश्वर नगर आलमबाग,अयान, आलोक, मनोज कुमार, वहादुर राना, सरोजदेवी, कोमल राना, नीलम, रीना, लवली, शिवकांती, रामभोली अनिकेत समस्त निवासीगण रश्मि खंड व कई अज्ञात मिलकर मोहल्ले में रहने वाली दो बहनें नेहा शर्मा व मानसी वर्मा की पिटाई कर रहे थे दोनों बहने किसी तरह अपनी जान बचा उनके घर में घुस गई जिसपर असंख्य संख्या में मोहल्ले वाले उनके घर में घुस गए और बच्चो के सामने ही बहनों की पिटाई करने लगे बच्चो ने बिच बचाव किया तो बच्चो पर भी टूट पड़े जिससे उनके बच्चे दहशत में आ गए और फोन पर अपनी माँ को जानकारी दिए मौके पर पीड़िता पहुंची तो मोहल्ले वाले उनके साथ भी गाली गलौज करने लगे जिसकी सूचना पुलिस को दी | पीड़ित माँ की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने चार दिन बाद 13 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।