रविवार, 6 अप्रैल 2025

लखनऊ : अवैध गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार,ढाई कुन्तल बरामद।||Lucknow : Two smugglers of illegal ganja smuggling gang arrested, 2.5 quintals recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
अवैध गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार,ढाई कुन्तल बरामद।।
दो टूक : यूपी एस०टी०एफ० टीम ने जनपद चित्रकूट से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करो को 02.60 कुन्तल गाँजा बरामद किया। जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 80 लाख रूपये बताया जा रहा है। गिरफ्तार तस्करों को कर्वी थाना मे दाखिल कर आवश्यक विधिक कार्रवाई किया।
विस्तार : 
यू पी एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 
दिनांक 05-04-2025 को एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, प्रयागराज की एक टीम जनपद चित्रकूट के कर्वी क्षेत्र में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उ‌द्देश्य से भ्रमणशील थी। इसी दौरान ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की व्यापक स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य रायपुर छत्तीसगढ़ से टाटा डीसीएम (06 चक्का) नं0 BR 06 GG3829 में अवैध मादक पदार्थ (गॉजा) लोड करके कर्वी चित्रकूट आ रहे है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक श्री रणेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षीगण प्रभन्जन पाण्डेय, सन्तोष कुमार, किशन चन्द्र, आरक्षी चालक रवि कान्त सिंह की टीम द्वारा सतना से कर्वी हाइवे देवांगना घाटी गढ़ीवा गॉव के पास सड़क पर थाना क्षेत्र कर्वी जनपद चित्रकूट के पास उक्त डीसीएम को रोककर तलाशी ली गयी तो रबर स्क्रब से भरी बोरियों के नीचे भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) छिपाकर रखा हुआ पाया गया, जिस पर दोनों तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।।
गिरफ्तार तस्करों का नाम व पता।
● मो० मोईम पुत्र स्व० मो० मुस्लिम निवासी ग्राम व पो० राजापाकर, थाना राजापाकर, जिला वैशाली, बिहार (चालक)
● सुनील कुमार पण्डित पुत्र महेश पण्डित निवासी ग्राम व पोस्ट राजापाकर, जिला वैशाली बिहार (सहचालक)
●बरामदगी :-
1-02.60 कुन्तल गाँजा (अनुमानित मूल्य लगभग 80 लाख रूपये)।
2-01 अदद टाटा डीसीएम नं0 BR 06 GG3829
3- 01 अदद मोबाइल फोन।
4- नकद 1210/- रूपये।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनका अवैध मादक पदार्थ तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य से गाँजा लाकर चित्रकूट व उसके आस पास के विभिन्न जनपदों में ऊँचे दामों में बेचते हैं। इस गिरोह में खॉन नामक व्यक्ति भी शामिल है, जिसके साथ मिलकर यह लोग कई वर्षों से अवैध गांजे की तस्करी का काम करते आ रहे हैं। खान के द्वारा ही रायपुर छत्तीसगढ़ से डीसीएम में रबर स्क्रब से भरी बोरियों के नीचे अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) लोड कराया था, जिसे लेकर यह लोग चित्रकूट आ रहे थे। इसके पूर्व भी इनके द्वारा कई बार अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) सप्लाई किया जा चुका है। इस काम में जो भी मुनाफा होता है वह आपस में बराबर-बराबर बॉट लेते है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कर्वी, जनपद चित्रकूट में मु0अ0सं0 212/2025 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।