लखनऊ :
बेकाबू कार ने बाइक मे टक्कर, दो सिपाही घायल।
दो टूक : लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र के पुरानी जेल रोड पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार चालक ने बाइक सवार पुलिस कर्मियों को पीछे से टक्कर मार कर फरार हो गया । कार की चपेट में आए दोनों पुलिस कर्मी गंभीर रूप से चोटिल हो गए । राहगीरों ने घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है । घायल पुलिस कर्मी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार :
इस्पेक्टर सुभाष चन्द्र सरोज ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आशियाना थाना क्षेत्र के एलडीए कालोनी में रहने वाले व पुलिस आयुक्त कार्यालय में हेड पेशी के पद पर तैनात देव कुमार सिंह पुत्र स्व० शिवनाथ सिंह बीती 23 अप्रैल को अपनी बाइक संख्या यूपी 32 एलएम 2568 से अपने सहकर्मी मुख्य आरक्षी हरेंद्र प्रसाद संग अपने आवास जा रहे थे । इसी दौरान पुरानी जेल रोड पर सफेद रंग की तेज रफ्तार अनियंत्रित कार चालक पीछे से टक्कर मार फरार हो गया । हादसे में देव कुमार सिंह का पैर व कॉलर बोन टूट गई, जबकि पीछे बैठा आरक्षी हरेंद्र कुमार सिंह गंभीर रूप से चोटिल हो गया । दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों का उपचार चल रहा है । घायल हेड कांस्टेबल की शिकायत पर आलमबाग पुलिस अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।