शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025

लखनऊ : पेड़ से टकराया बेकाबू कंटेनर,उड़े परखेच्चे,चालक की हालत गंभीर।||Lucknow : Uncontrolled container collides with tree, parts fly apart, driver in critical condition.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पेड़ से टकराया बेकाबू कंटेनर,उड़े परखेच्चे,चालक की हालत गंभीर।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बंथरा इलाके में गुरुवार तड़के भोर में तेज रफ्तार कंटेनर बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में कंटेनर की केबिन के अंदर चालक फंसकर बुरी तरह घायल हो गया।राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने चालक को बाहर निकाल कर उसे गंभीर हालत लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
विस्तार :
जानकारी के अनुसार जनपद कानपुर नगर के रमईपुर में रहने वाला कंटेनर चालक शमीम मोहम्मद (42) गुरुवार सुबह करीब 5 बजे अपना ट्रक कंटेनर लेकर बंथरा स्थित जुनाब गंज तिराहे से मोहनलालगंज की ओर जा रहा था। तभी धावापुर के पास उसे अचानक नींद की झपकी आ गई और उसका कंटेनर एक अन्य ट्रक में टकराकर सड़क किनारे खड़े पेड़ में जा घुसा। इस हादसे में कंटेनर चालक शमीम मोहम्मद उसकी केबिन के अन्दर फंसकर बुरी तरह घायल हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी। सूचना के बाद सरोजनीनगर फायर स्टेशन से पहुंची टीम ने पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शमीम को कंटेनर की केबिन से किसी तरह बाहर निकाला और उसे लोक बंधु अस्पताल भेज दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है।