लखनऊ :
सहपाठियों के दबाव मे छात्र ने घर से लाखो रूपये चोरी कर दिया।।
◆छात्र का आरोप भयभीत कर मांगते थे पैसे।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णानगर क्षेत्र में संचालित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रो ने अपने सहपाठी छात्र को डराया धमकाया और भयभीत कर घर से लाखों की चोरी के लिए मजबूर कर दिया। भयभीत छात्र ने घर से कई बार में लाखों की नगदी चोरी कर सहपाठी छात्रों को दे दिया। घर से पैसे गायब देख किशोर के पिता ने बेटे से पूंछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ । पीड़ित पिता ने सोमवार स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना कृष्णानगर क्षेत्र अलीनगर सुनहरा में रहने वाले चन्द्रभान की माने तो उनका नागालिग बेटा कानपुर रोड स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है ।
इनका आरोप है कि उनके बेटे के साथ पढ़ने वाला छात्र अपने बड़े भाई के साथ मिलकर उनके बेटे संग मारपीट कर डराया धमकाया और पैसों की मांग की आरोपियों के भय से उनके बेटे ने दो बार में घर में रखे ढाई लाख चोरी कर आरोपी छात्रों को दे दिया । ढाई लाख लेने के बाद भी आरोपी छात्र नहीं थमे और अपने अन्य साथी छात्रों के साथ मिलकर उनके बेटे को पुनः प्रताड़ित कर पैसों की मांग करने लगे । उनके डरे सहमें बेटे ने घर की आलमारी में रजिस्ट्री के लिए रखे दस लाख रूपये चोरी कर छात्रों को दे दिए । पीड़ित पिता की लिखित नामजद शिकायत पर पुलिस ने आधा दर्जन छात्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल मे जुट गई है।।