गुरुवार, 24 अप्रैल 2025

लखनऊ : आग काण्ड के पीडितों को नहीं मिली किसी की मदद।||Lucknow : The victims of the fire incident did not get any help.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
आग काण्ड के पीडितों को नहीं मिली किसी की मदद।
मोहल्ले वालो ने भोजन करा पेश की मानवता की मिसाल।।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र के ओशो नगर में मंगलवार  की कालरात्रि बाद सैकड़ो गृहस्थियां काल का ग्रास बन गई करीब डेढ़ सौ लोग पुरी तरह से बर्बाद हो गए, शरीर पर पहने हुए कपड़े ही बचे बाकी सबकुछ जलकर खाक हो गया | इन उजड़े हुए लोगो के लिए प्रशासन से कोई मदद नहीं मिला और न ही किसी सामाजिक संगठन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाई, रात खुले आसमान के निचे कटी ठेकेदारों और आसपास मोहल्ले के लोगो ने चंदा एकत्र कर सैकड़ो लोगो के खाने पीने का प्रबंध किया मोहल्ले के कई घरो ने अपने घरो से पुराने कपड़े आदि सामान लोगो में वितरित किये | ज्ञात हो कि बुधवार देर रात्रि खम्भे में लगी तारो से निकली चिंगारी ने चार बीघे प्लाट में सैकड़ो झोपड़ियां डाल रह रहे आसामियों की गृहस्थी को पुरी तरह से जलाकर बर्बाद कर दिया | इस भीषण आग में इन आसामियों की पुरी गृहस्थी उजड़ गई लेकिन इस हादसे के बाद किसी ने भी इनकी सुध नहीं ली |
◆किराए पर बसे थे सैकड़ो आसामी।
कृष्णा नगर के ओशो नगर में राम बाबू के चार बीघे प्लाट में चार ठेकेदार संजीव गुप्ता, आशु बजाज, ख़ुशी राम साहू और सुभाष गुप्ता ने 12 हजार रूपये प्रतिमाह पर किरायेदार के रूप में प्लाट ले रखा है जिसमे सैकड़ो आसामियों को झुग्गी झोपड़ी डाल बसा रखे है | यह लोग यहाँ करीब सत्रह वर्षो से रह रहे है और कबाड़ बीनने एवं नगर निगम द्वारा डोर टू  डोर कूड़ा कलेक्शन का काम करते है | आग से गृहस्थी उजड़ने के बाद गुरुवार को कोई भी आसामी नगर निगम काम पर नहीं गया |
बिजली विभाग की लापरवाही कर दी गरीबों को बेघर,बिन भोजन।।
ओशो नगर में मंगलवार देर रात्रि आग लगने के बाद विधुत्त आपूर्ति ठप्प कर दी गई थी आग पर काबू पाने के बाद बिजली विभाग ने खम्भों में नए तार डलवाये गए | स्थानीय लोगो के अनुसार बुधवार शाम करीब 8 बजे पुनः नए डाले गए तारो से चिंगारी निकलने लगी जिससे लोगो में दहशत फैल गया तारो में शार्ट सर्किट की सूचना बिजली विभाग को दी गई जिसके बाद करीब डेढ़ घंटे विधुत आपूर्ति ठप्प रही |
पुलिस समेत नगर निगम व बिजली विभाग हादसे की जाँच में जुटी।
ओशो नगर में मंगलवार रात्रि हुए अग्निकांड के बाद पुलिस और अन्य विभागों के सामने कई सवाल खड़े हो गई जिसकी जाँच की जा रही है | गुरुवार को स्थानीय थाना कृष्णा नगर पुलिस चारो ठेकेदारों और प्लाट मालिक को बुला पूछताछ किया गया | कृष्णा नगर प्रभारी निरीक्षक पी के सिंह ने बताया कि हादसे के बाद अग्निकांड को लेकर जाँच की जा रही है पुलिस के आलावा फायर ब्रिगेड, नगर निगम और बिजली विभाग द्वारा भी जाँच किया जा रहा है | इस हादसे को लेकर पुलिस को शिकायत या तहरीर नहीं मिला है शिकायत मिलने पर जाँच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा |