रविवार, 20 अप्रैल 2025

लखनऊ : पत्नी को मायके जाने से रोका तो बौखलाए साले ने जीजा की कर दी धुनाई।||Lucknow: When the brother-in-law stopped his wife from going to her parents' house, the enraged brother-in-law beat him up.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पत्नी को मायके जाने से रोका तो बौखलाए साले ने जीजा की कर दी धुनाई।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को पत्नी को मायके जाने से रोकना महंगा पड़ गया, साले ने अपनी पत्नी संग मिलकर अपने जीजा की धुनाई कर दी | पीड़ित ने स्थानीय कृष्णा नगर थाने पर साले और उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत कर रखी है।
विस्तार : 
मुलरुप से जनपद उन्नाव थाना आसीवन के रहने वाले अवधेश कुमार पुत्र स्व शिवराज अपनी पत्नी अर्चना के साथ कृष्णा नगर क्षेत्र के सहसावीर मंदिर के पीछे रहते है। पीड़ित पति के अनुसार उनकी पत्नी प्रत्येक माह अपने मायके फतेहपुर जनपद उन्नाव चली जाती है मायके जाने का विरोध करते हुए उन्होंने अपनी पत्नी को मायके जाने से रोका तो इस बात से नाराज होकर उनके साले जगदीश पुत्र स्व छोटे लाल अपनी पत्नी गोमती के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी | इस घटना से आहात पीड़ित स्थानीय कृष्णा नगर थाने पर साले और साले की पत्नी के खिलाफ नामजद शिकायत की है।
मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच मेजुटी हुई है।