लखनऊ :
चाइनीज माँझे से महिला सिपाही का चेहरा हुआ जख्मी,लगे टांके।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र विद्यानसभा के सामने शुक्रवार को चाइनीज माँझे की चपेट मे आने से महिला सिपाही का चेहरा जख्मी हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल महिला आराक्षी को आनन फानन मे सिविल अस्पताल पहुचाय जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने घर भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार एसीपी कैंट के कोर्ट में तैनात आरती कुमारी गिरी शुक्रवार दोपहर साथी सिपाही के साथ स्कूटी से जा रही थी। अटल चौराहे से विधानभवन गेट नम्बर तीन के पास पहुंचते ही चाईनीज मांझा सड़क पर गिरा और जिसकी चपेट मे आने से महिला सिपाही आरती घायल हो गई। साथी सिपाही ने स्कूटी रोक कर उसे संभाला। इस बीच लोकभवन और बीजेपी कार्यालय के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी मदद के लिए दौड़ पड़े और आनन फानन में आरती को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया।
इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि डॉक्टरों ने महिला सिपाही का इलाज किया उसके दो टांके लगाने है प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरो ने उसे घर भेज दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया
◆प्रतिबंध के बाद भी बिक रहा चाईनीज मांझा ।
वर्ष 2017 में चाइनीज मांझे की बिक्री पर न्यायालय ने रोक लगाई थी। सितंबर 2024 में हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने भी रोक के बाद भी विदेशी मांझे बेचे जाने पर नाराजगी जताते हुए इसे रोकने के इंतजाम करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद शुरुआती तौर पर सख्ती की गई। कार्रवाई के डर से दुकानों से चाइनीज मांझे की खेप हट गई और ऑनलाइन बिक्री पर जोर दिया जाने लगा। कई ई-कामर्स वेबसाइट से जुड़ कर व्यापारी चाइनीज मांझा सप्लाई कर रहे हैं।
बावजूद इसके यह खुलेआम बिक रहा है। पुलिस की सख्ती के बावजूद कई दुकानदार चोरी-छिपे इसका व्यापार कर रहे हैं। इस घटना से राजधानी में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
जबकि बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई लोग चाइनीज मांझे का शिकार हो चुके हैं। इसके बाद भी इस तरफ तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते चाइनीज मांझे से हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। विशेषज्ञों का कहना है कि चाइनीज मांझा न सिर्फ लोगों की जान के लिए खतरा है, बल्कि इसे उड़ाने वाले भी खुद जोखिम में रहते हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे चाइनीज मांझे का उपयोग न करें और इसे बेचने या खरीदने वालों की जानकारी पुलिस को दें।