रविवार, 27 अप्रैल 2025

लखनऊ : बेकाबू डाला की टक्कर से महिला गम्भीर रुप से घायल,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow : Woman seriously injured after being hit by an uncontrolled van, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बेकाबू डाला की टक्कर से महिला गम्भीर रुप से घायल,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र रिंग रोड तेलीबाग पर शनिवार तेज रफ्तार अनियंत्रित डाला चालक ने बाइक में पीछे से  टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर बैठी बुजुर्ग महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप चोटिल हो गई । जिसका एक निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है घायल महिला के बेटे ने वाहन संख्या के आधार पर स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । 
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना मानक नगर क्षेत्र स्थित कनौसी का रहने वाला रसीद पुत्र स्व० अब्दुल मजीद शनिवार अपनी मां को बाइक से लेकर पीजीआई के वृन्दावन योजना स्थित पल्स अस्पताल ले जा रहा था। इसी दौरान आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलीबाग चौराहे की तरफ जाने वाले रिंग रोड पर तेज रफ्तार अनियंत्रित डाला संख्या यूपी 32 वाईएन 1102 के चालक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दिया । जिससे बाइक पर बैठी रसीद की मां सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई । पीड़ित ने राहगीरों की मदद से अपनी मां को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर अवस्था में घायल महिला आईसीयू में इलाज चल रहा है पीड़ित बेटे ने वाहन संख्या के आधार पर आरोपित डाला चालक के विरुद्ध लिखित शिकायत दी बेटे की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।