लखनऊ :
घर के बाहर टहल रही महिला से हुई लूट,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र एलडीए कॉलोनी में घर के बाहर टहल रही महिला से पीछे से आए स्कूटी सवार दो युवकों झपट्टा मारकर गले से चेन लूट कर फरार हो गए । चीख पुकार सुनकर परिजन बदमशो का पीछा किया लेकिन पकड़ने मे नाकाम रहे जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी । घटना के एक सप्ताह बाद पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दी । पीड़ित की शिकायत पर गुरुवार रात मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार आशियाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर आई स्थित मकान संख्या - ई/49 में अपने परिवार संग रहने वाली मेवाती वर्मा पत्नी राजाराम वर्मा की माने तो बीते 3 अप्रैल की देर शाम वह घर के सामने कॉलोनी की सड़क पर टहल रही थी । इसी दौरान करीब 8:50 बजे उनके पीछे से आए स्कूटी सवार दो बदमाशों ने गले में पहनी सोने की चेन पर झपट्टा मार कर फर्राटा भरते हुए एलपीएस स्कूल की तरफ भाग निकले । पीड़ित महिला की चीख सुन बेटा आकाश बाहर आया और मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर निजी कारणों से लगभग एक सप्ताह बाद बीते गुरुवार को स्थानीय आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है ।