लखनऊ :
कार मे लिफ्ट देकर महिला से छेड़छाड़, किसी तरह बचाई इज्ज़त।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के वृन्दावन मे रास्ता पूछने के बहाने कार सवारों ने महिला को लिफ्ट देने के बाद रास्ते मे छेड़छाड़ शुरु कर दी। महिला ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी अस्मिता बचाई, शोर मचाने पर कार सवार भाग निकले । पीडिता ने थाना पीजीआई पहुचकर लिखित सूचना देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के नगराम इलाके की रहने वाली पीडिता ने थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि बीते 26 अप्रैल की शाम लगभग 4.30 बाजे वृन्दावन योजना सरयू इन्क्लेव से अपने घर के लिए जा रही थी रास्ते में सराथुव के पास एक चार पाहिए वाहन पास आकर रुकी उसमे सवार ने पीडिता से खुजौली का रास्त पूछा,पीडिता ने उसे रास्ता बताया उसी तरफ चलने की बात कहने पर कार सवार ने पीडिता को कार मे लिफ्ट दिया। कुछ दूर चलने पर रास्ते में कार सवार ने छेडाछाड के करने लगा विरोध करने पर नही माना,
बरकत नगर मे कार से कूदकर अपनी इज्ज्त बचाई शोर मचाने पर कार सवार कार लेकर भाग गया।
फिलहाल पीजीआई पुलिस ने रविवार 27 अप्रैल को पीडिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरु कर दी है।
सावधान -: किसी अंजान ब्यक्ति से लिफ्ट न ले,नही तो आप भी क्राईम के शिकार हो सकते है।