मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

लखनऊ :शराब ठेके के विरोध मे महिलाऐं हुई लामबंद,आम लोगो का समर्थन।||Lucknow: Women mobilized against the liquor shop, common people supported them.||

शेयर करें:
लखनऊ :
शराब ठेके के विरोध मे महिलाऐं हुई लामबंद,आम लोगो का समर्थन।।
दो टूक : लखनऊ आलमबाग क्षेत्र चंदरनगर में आवंटित देशी शराब की दुकान खोले जाने पर सोमवार देर शाम  महिलाओ ने स्थानीय स्थानीय व्यापारियों व पार्षद संग मिलकर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की । जोन पांच के आलमबाग स्थित गुरु नानक नगर वार्ड के पार्षद पीयूष दीवान व आलमबाग नटखेड़ा रोड युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष समेत चंदरनगर निवासी रौनक सचदेवा, उजागर सिंह, विपिन बरमानी ,सरबजीत सिंह, कंचन , मनजीत कौर वीना वर्मानी, तरजिंदर कौर, हरजीत कौर समेत तमाम महिलाओं का आरोप था कि जिला प्रशासन ने आबकारी विभाग को आवासीय क्षेत्र में देशी शराब ठेका खोलने की अनुमति किस आधार पर दी यह समझ से परे है । रिहायशी क्षेत्र में शराब का ठेका खुलने से मोहल्ले में बेवड़े एकत्र होंगे, जिसका बुरा प्रभाव उनके बच्चों पर पड़ेगा । प्रदर्शन में शामिल हरजीत कौर का आरोप था कि है कि रिहायशी इलाके में शराब का ठेका खुलने से नशेड़ियों का जमावड़ा होगा, जिससे महिलाओं की सुरक्षा पर आंच आएगी । महिलाओं का कहना था कि ठेके के पीछे भगवान शिव जी का मंदिर, बगल में गुरुद्वारा है । इन सब बातों को नजरअंदाज कर आबकारी विभाग के द्वारा शराब का ठेका खुलवाया जा रहा है । क्षेत्र का मुख्य रास्ता होने के नाते इस रास्ते से महिलाओं का निकलना दुभर हो जाएगा ।