गुरुवार, 3 अप्रैल 2025

लखनऊ : ईश्वरी खेड़ा मे शराब ठेका खुलने पर महिलाओं ने जताया विरोध।||Lucknow : Women protested against opening of liquor shop in Ishwari Kheda.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
ईश्वरी खेड़ा मे शराब ठेका खुलने पर महिलाओं ने जताया विरोध।।
◆पार्षद प्रतिनिधि और इस्पेक्टर मे हुई नोक झोक।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के  थाना पीजीआई क्षेत्र वृंदावन योजना के ईश्वरी खेड़ा गॉव में देशी शराब का ठेका खुलने पर स्थानीय लोगों के साथ पार्षद प्रतिनिधि ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। हंगामा बढ़ता देख शराब कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बूझा कर जहाँ शांत कराया वही पार्षद और पुलिस के बीच बहश हो गई।और पुलिस पर अभद्रता के आरोप लगाए। साथ ही उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
विस्तार
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई के ईश्वरी खेड़ा गॉव के बीच आबादी मे देशी शराब का ठेका खुलने पर स्थानीय महिलाओं ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं के विरोध प्रदर्शन की जानकारी होने पर इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि सुनील रावत, ईश्वरी खेड़ा निवासी संगीता, मीना, नीतू, सरजू प्रसाद, वीरेन्द्र कुमार, निर्मला सिंह, वैजनाथ, कृष्णा समेत दर्जनों लोगों मौके पर पहुच कर खुले शराब ठेके को बंद कर दिया।
लोगों का आरोप है कि इस बार व्यवसायी ने लाइसेंस हासिल कर गुपचुप तरीके से ठेका खोल दिया। वह जब माल लेकर रखने आया तो इस बात की जानकारी हुई। लोगों का कहना है कि पुलिस नेअभद्रता और गाली गलौज की है। उन्होंने आबकारी विभाग के साथ सम्बंधित अधिकारियों से मामले की शिकायत की है। साथ ही कार्रवाई न होने पर गुरुवार को धरना देने की बात भी कही है। 
पीजीआइ इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि
अभद्रता और गाली गलौज के आरोप बेबुनियाद हैं। मकान मालिक ने शराब का ठेका खुलने के लिए ठेकेदार से एग्रीमेंट किया है। लोग विरोध कर रहे थे।सूचना पर मौके पर पुलिस गई हुई थी  सभी को समझा बूझाकर शांत करा दिया गया।