लखनऊ :
नव नियुक्त अवर अभियंताओ को विभागीय,सांगठनिक सीख की कार्यशाला सम्पन्न।।
दो टूक : डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण उत्तर प्रदेश के तत्ववाधन में नवनियुक्त जूनियर इंजीनियर्स के लिए विभागीय, सांगठनिक संरचना से सम्बधित परिचयात्मक कार्यशाला का आयोजन संघ भवन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष इं. एन.डी. द्विवदेी द्वारा की गई। कार्यशाला के मुख्य अतिथि इं. मुकेश चन्द्र शर्मा प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि इं. श्रीराज प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क, इं. ए.के. द्विवेदी प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन रहे। कार्यक्रम का संचालन इं. राजर्षि त्रिपाठी मण्डल सचिव द्वारा किया गया।
कार्यशाला में पहुंचे 108 नवनियुक्त जूनियर इंजीनियर्स के साथ विभागाध्यक्ष, प्रभुख अभियंता सड़क, प्रमुख अभियंता परिकल्प नियोजन ने अपने अनुभव साझा करते हुए एक ही सलाह दी कि आपकी पहचान आपके काम से होगी। अगर आप बेहतर प्रदर्शन करेगें तो आप विभाग की जरूरत बने रहेगें। विभाग की जरूरत बने रहने के लिए नित्य नए आयाम को छूना पड़ेगा। उन्होंने नव नियुक्त अवर अभियंताओं से कहा कि यह आपका सौभाग्य है कि आप विभाग के सबसे ताकतवर संघ के सदस्य है। संघ के अध्यक्ष इं. एन.डी. द्विवेदी ने विभागीय कार्यपद्धति के साथ संगठन की जरूरत के बारे में बारीकी से जानकारी दी। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. श्रवण कुमार ने अपनी केन्द्र एवं राज्य सरकार की सेवा के अनुभव के साथ संगठन के संरचनात्मक एवं विभागीय ढांचे की विस्तार से जानकारी देते हुए बदलते परिवेश में बदलती कार्यशैली से अवगत कराया। संघ के मंत्री क्रीडा इं. राजकरण पटेल ने कार्य के दौरान आने वाली बाधाओं से निपटने तथा संगठन के प्रति सदस्यों के दायित्वों से अवगत कराया। इस कार्यशाला में 108 नवनियुक्त तथा 19 पदोन्नत जूनियर इंजीनियर्स ने भाग लिया। कार्यशाल में सहायक अभियंता संघ की अध्यक्ष इं. सादिया बानो, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अध्यक्ष इं. एच.एन. मिश्रा,चेयरमैन संघर्ष समिति इं. सत्येन्द्र त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष इं. राजेश वर्मा, पूर्व अध्यक्ष इं. भागवेन्दु मिश्र, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अपर महामंत्री डा. नरेश कुमार, संगठन मंत्री विवेक कुमार, स्टेनोग्राफर संघ से जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।