सोमवार, 21 अप्रैल 2025

लखनऊ : युवती को झांसे में लेकर युवक ने बनाया संबंध,डरा धमका कर छीने पैसे।||Lucknow : A young man deceived a girl and made physical relation with her, and threatened her and snatched money from her.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
युवती को झांसे में लेकर युवक ने बनाया संबंध,डरा धमका कर छीने पैसे।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के शंभर खेड़ा में रहने वाले युवक पर दोस्ती कर छेड़छाड़ करने व डरा धमका कर जबरन संबंध बना उसका वेतन लेने का आरोप लगाते हुए युवती ने स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देते एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार
जानकारी के अनुसार नाका थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने कृष्णानगर थाना क्षेत्र के बरगंवा स्थित संभर खेड़ा में रहने वाले युवक शुभम वर्मा पुत्र छत्रपाल वर्मा पर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी कि पांच वर्ष पूर्व शुभम ने उसके संग दोस्ती की । शुरुवाती दिनों में सब कुछ ठीकठाक रहा लेकिन कुछ दिनों बाद आरोपी युवक उसके संग छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया और डरा धमका कर उसका वेतन छीन लेता । पीड़िता के विरोध पर आरोपी उसे धमकी देते हुए उसका मोबाइल फोन हैक कर उसके संग गलत हरकते करने लगा और उसके दस्तावेजों को अपने कब्जे में कर लिया । युवक की हरकतों से आहत पीड़िता ने स्थानीय कृष्णानगर थाने में मामले की लिखित नामजद शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।